scriptअधिकारी बनने के लिए 2573 अभ्यर्थी लोक सेवा आयोग की परीक्षा | mppsc exam | Patrika News
मंदसौर

अधिकारी बनने के लिए 2573 अभ्यर्थी लोक सेवा आयोग की परीक्षा

दो शिफ्ट में होगी परीक्षा, रहेगी पर्यवेक्षकों की पैनी नजर

मंदसौरFeb 17, 2018 / 08:16 pm

harinath dwivedi

patrika

mppsc

मंदसौर । अधिकारी बनने के लिए २५७३ अभ्यर्थी लोक सेवा आयोग की परीक्षा रविवार को देगें। इसके लिए जिलामुख्यालय पर सात सेंटर भी बनाए गए है। यह परीक्षा दो शिफ्टों में आयोजित की जाएगी। परीक्षा के लिए प्रशासनिक दल सहित केंद्राध्यक्ष नियुक्त किए गए है। इसके लिए अन्य अधिकारी भी समय-समय पर सेंटरों पर जाकर जांच करेगें।
अनुविभागीय अधिकारी एसएल शाक्य ने बताया कि परीक्षा के लिए सात सेंटर बनाए गए है।जिनमें राजीव गांधी स्नातकोत्तर महाविद्यालय, कन्या महाविद्यालय, कन्या हाईस्कूल बालागंज, शासकीय बालक क्रमांक दो, उत्कृष्ट विद्यालय, महारानी लक्ष्मीबाई हाईस्कूल, जैन बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय है। परीक्षा में २५७३ अभ्यर्थी परीक्षा देगें।
दो शिफ्टों में होगी परीक्षा
उन्होंने बताया कि परीक्षा दो शिफ्ट में होगी। पहली शिफ्ट की परीक्षा १० बजे से १२ बजे तक होगी। इसमें इंट्री साढ़े नौ बजे से होगी। वहीं दूसरी शिफ्ट की परीक्षा २.१५ बजे शुरु हेागी। जिसमें इंट्री १.४५ बजे से होगी। यह परीक्षा चार बजे तक चलेगी।इसमें केंद्राध्यक्ष नियुक्त किया गया है। पर्यवेक्षक नियुक्त किए गए है। अन्य अधिकारियों की टीमें भी बनाई है।
केंद्रों का किया निरीक्षण
जिलामुख्यालय पर बने सातों सेंटरोंं का निरीक्षण एसडीएम एसएल शाक्य, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुंदरसिंह कनेश, सीएसपी राकेश मोहन शुक्ला, थानाप्रभारी विनोद ङ्क्षसह कुशवाह सहित अन्य अधिकारियों ने किया। इसके बाद सभी सेंटरों का निरीक्षण लोक सेवा आयोग सदस्य राजेश लाल मेहरा ने भी किया।

नाहर सैयद व खिडकी माता मेला समिति का गठन, बारिया मेला सभापति मनोनित
मंदसौर । आगामी समय में नपा परिषद के द्वारा आयोजित किए जाने वाले राष्ट्रीय एकता हजरत नाहर सैयद मेला व खिडकी माता मेला के सुचारू संचालन के लिए मेला समिति का गठन किया है। नपाध्यक्ष प्रहलाद बंधवार ने बताया कि वार्ड क्रमांक-10 के पार्षद नरेन्द्र बारिया को मेला समिति सभापति मनोनित किया गया है। मेला समिति के सदस्य के रूप में नपाध्यक्ष बंधवार ने पार्षदगण यशवंत भावसार, गुड्डू गढवाल, संध्या शर्मा, आजाद कोठारी, भारतसिंह कोठारी, रूखसार गौरी, मुमताज बी अशफाक खां को मनोनित किया गया है। 27, 28 फरवरी व 1 मार्च को तीन दिवसीय राष्ट्रीय एकता नाहर सैयद मेला आयोजित होगा। इस तीन दिवसीय मेला में क्रमश सुफियाना कव्वाली, मुशायरा व कवि सम्मेलन व महफिल, कव्वाली का आयोजन होगा। 8 मार्च को श्री खिडकी माता मेला का आयोजन होगा। इसमें भजन संध्या का आयोजन मंदिर में नपा के द्वारा किया जाएगा। नपा परिषद के द्वारा शीघ्र ही दोनो मेला स्थलो पर मेले की तैयारी शुरू की जाएगी तथा समिति के द्वारा मेला स्थलो का भ्रमण किया जाएगा।

Hindi News / Mandsaur / अधिकारी बनने के लिए 2573 अभ्यर्थी लोक सेवा आयोग की परीक्षा

ट्रेंडिंग वीडियो