नाहर सैयद व खिडकी माता मेला समिति का गठन, बारिया मेला सभापति मनोनित
मंदसौर । आगामी समय में नपा परिषद के द्वारा आयोजित किए जाने वाले राष्ट्रीय एकता हजरत नाहर सैयद मेला व खिडकी माता मेला के सुचारू संचालन के लिए मेला समिति का गठन किया है। नपाध्यक्ष प्रहलाद बंधवार ने बताया कि वार्ड क्रमांक-10 के पार्षद नरेन्द्र बारिया को मेला समिति सभापति मनोनित किया गया है। मेला समिति के सदस्य के रूप में नपाध्यक्ष बंधवार ने पार्षदगण यशवंत भावसार, गुड्डू गढवाल, संध्या शर्मा, आजाद कोठारी, भारतसिंह कोठारी, रूखसार गौरी, मुमताज बी अशफाक खां को मनोनित किया गया है। 27, 28 फरवरी व 1 मार्च को तीन दिवसीय राष्ट्रीय एकता नाहर सैयद मेला आयोजित होगा। इस तीन दिवसीय मेला में क्रमश सुफियाना कव्वाली, मुशायरा व कवि सम्मेलन व महफिल, कव्वाली का आयोजन होगा। 8 मार्च को श्री खिडकी माता मेला का आयोजन होगा। इसमें भजन संध्या का आयोजन मंदिर में नपा के द्वारा किया जाएगा। नपा परिषद के द्वारा शीघ्र ही दोनो मेला स्थलो पर मेले की तैयारी शुरू की जाएगी तथा समिति के द्वारा मेला स्थलो का भ्रमण किया जाएगा।