8197 प्रकरणों में से 311 प्रकरणों का ही हुआ निराकरण
नेशनल लोक अदालत का आयोजन

मंदसौर । राष्ट्रीय विधिक सेवा नई दिल्ली के निर्देशानुसार शनिवार को नेशनल लोक अदालत का आयोजन जिला न्यायालय मंदसौर एवं तहसील न्यायालय गरोठ, भानपुरा, नारायणगढ़, सीतामऊ में किया गया। लोक अदालत में 8 197 मामले निराकरण के लिए रखे गए थे जिसमें से कुल 311 प्रकरणों का निराकरण किया गया। इसमें मोटर दुर्घटना क्षतिपूर्ति दावा प्रकरण 23 निराकृत किए गए। जिसमेें कुल राशि 42 लाख रुपए का अवार्ड पारित किया गया। इस लोक अदालत में धारा 138 के अंतर्गत चेक बाउंस के प्रकरण 8 4 निराकृत किए गए। आपराधिक प्रकरण 51, वैवाहिक प्रकरण 25, श्रम मामले 02, विद्युत मामले 73 का भी निराकरण किया गया है। प्री-लिटिगेशन प्रकरण 26 0 का भी निराकरण किया गया। नेशनल लोक अदालत का शुभारंभ जिला मुख्यालय पर वैकल्पिक विवाद समाधान केन्द्र एडीआर भवन मंदसौर के सभाकक्ष में दीप प्रज्जलवन कर जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अध्यक्ष प्रभात कुमार मिश्रा ने किया। इस अवसर पर विशेष न्यायाधीश आरएल यादव प्रभारी, लोक अदालत एवं अपर जिला न्यायाधीश अब्दुल कदीर मंसूरी, जगदीशचन्द्र राठौर, नरसिंह बघेल, अपर जिला न्यायाधीश निशा गुप्ता, अपर जिला न्यायाधीश रूपेश गुप्ता, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट एसके सूर्यवंशी, न्यायिक मजिस्ट्रेट शबनम कदीर मंसूरी, सुशील अग्रवाल, अनिरूद्ध जैन, सुशील गेहलोत, एमके चौहान एवं जिला अभिभाषक संघ के अध्यक्ष जयदेवसिंह चौहान एवं अभिभाषक, पक्षकार उपस्थित रहे।
भानपुरा । जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मंदसौर के निर्देशानुसार शनिवार को एचके मिश्रा अध्यक्ष तहसील विधिक सेवा समिति भानपुरा के द्वारा लोक अदालत का शुभारंभ किया गया। इसमें राकेश कुमार ठाकुर न्यायाधीश वर्ग-1 भानपुरा, रविंद्र कुमार शिल्पी व्यवहार न्यायाधीश वर्ग-2, अभिभाषक संघ भानपुरा अध्यक्ष निर्मल धाकड़, अशोक कुमार राठौर, नीना विश्वकर्मा पैरालीगल वॉलेंटियर, अधिवक्ता, पक्षकार, कर्मचारी उपस्थित रहे। आयोजित लोक अदालत में एचके मिश्रा अपर जिला न्यायाधीश भानपुरा की खंडपीठ में दो एमएसीटी के प्रकरणों में 5 लाख 6 5 हजार रुपए की राशि का अवार्ड पारित किया गया। राकेश कुमार ठाकुर व्यवहार न्यायाधीश वर्ग-1, भानपुरा की खंडपीठ में 7 प्रकरण व प्रीलिटेशन में बैंक रिकवरी के संबंधी में 14 प्रकरणों का निराकरण कर 90 हजार 949 रुपया की राशि प्राप्त हुई। इसी प्रकार नगर परिषद भानपुरा द्वारा 7 प्रकरणों में 37 हजार 36 5 रुपए एवं टैक्स से संबंधित 11 प्रकरणों में 18 हजार 6 6 5 रूपए की राशि प्राप्त हुई। रविंद्र कुमार शिल्पी व्यवहार न्यायाधीश वर्ग-2 भानपुरा की खंडपीठ में 04 प्रकरणों का निराकरण किया गया जिसमें 02 प्रकरण चेक संबंधित थे। जिसमें समझौता राशि 94 हजार प्राप्त हुई।
अब पाइए अपने शहर ( Mandsaur News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज