script‘बारिश से पहले पूर्ण करो फुट ब्रिज निर्माण कार्य’ | news | Patrika News

‘बारिश से पहले पूर्ण करो फुट ब्रिज निर्माण कार्य’

locationमंदसौरPublished: Jun 08, 2018 10:36:45 pm

Submitted by:

harinath dwivedi

– तैलिया तालाब का किया निरीक्षण, कलेक्टर ने दिए निर्देश

patrika

‘बारिश से पहले पूर्ण करो फुट ब्रिज निर्माण कार्य’

मंदसौर.
कलेक्टर ओमप्रकाश श्रीवास्तव द्वारा तैलिया तालाब में निर्मित किए जाने वाले फुट ब्रिज निर्माण का औचक निरीक्षण किया गया। यह ब्रिज मंदसौर नगर पालिका द्वारा निर्मित किया जा रहा है। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ओपी श्रीवास्तव ने नगर पालिका सीएमओ को निर्देश दिए कि फुट ब्रिज निर्माण के कार्य को जल्द से जल्द पूर्ण करें। फुट ब्रिज निर्माण के निरीक्षण के पश्चात तेलिया तालाब में भराव क्षेत्र का भी निरीक्षण किया गया। गल्र्स महाविद्यालय के पीछे की जो सडक़ का निर्माण कार्य चल रहा है उसका भी निरीक्षण किया। नगर पालिका सीएमओ तथा तहसीलदार को निर्देश दिए कि सडक़ निर्माण के कार्य को तत्काल रोका जाएं तथा रोकने के पश्चात इसकी रिपोर्ट जल्द से जल्द प्रस्तुत करें। इसके साथ ही तैलिया तालाब के सौंदर्यीकरण एवं संरक्षण के बारे में नगर पालिका सीएमओ मंदसौर एसडीएम एवं तहसीलदार मंदसौर को दिशा- निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान नगर पालिका सीएमओ सविता प्रधान, एसडीएम शिवलाल शाक्य, तहसीलदार ब्रह्मस्वरूप श्रीवास्तव सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।


शिवना गार्डन को खानपुरा से जोडऩे का कार्य प्रारंभ
शिवना गहरीकरण कार्य के दौरान निकलने वाली मिट्टी से बन रहे शिवना गार्डन (दृष्टि पर्वत) का समतलीकरण का कार्य तेजी से चल रहा है। एक- दो दिन के भीतर शिवना गार्डन सीधे खानपुरा वालेे मार्ग से जुड़ जाएगा। वर्षाकाल के दौरान शिवना गार्डन पर वन विभाग के सहयोग से उद्यान विकसित होगा। शिवना सौंदर्यकरण एवं संरक्षण अभियान की टीम के द्वारा यहां पौधा रोपण किया जाएगा। नवीन मार्ग चालूू होने से यहां फैली गंदगी हट जाएगी। शुक्रवार को उद्योगपति गनेड़ीवाल परिवार द्वारा 2 लाख 1 हजार रुपए की राशि गहरीकरण के लिए सौंपी। रोटरी क्लब एवं शिक्षा विभाग ने भागीदारी की। रोटरी क्लब मंदसौर द्वारा 5 हजार रुपए एवं नीमा समाज द्वारा 1100 रुपए की राशि की घोषणा की गई। शुक्रवार को श्रमदान के लिए शिक्षा विभाग मंदसौर, रोटरी क्लब मंदसौर, हिन्दू संस्कृति उत्सव समिति, दशपुर जागृति संगठन, जय भारत मंच सहित सामाजिक संस्थाएं अपनी प्रतिनिधियों के साथ शिवना घाट पर पहुंची। कोर कमेटी ने बताया कि 1 मई से प्रारंभ हुए अभियान के दौरान अभी तक 15 लाख 98 हजार 25 रुपए की राशि की घोषणा हो चुकी है। इन घोषणाओं में से 11 लाख 45 हजार 814 रुपए की राशि प्राप्त हुई है। शिवना गहरीकरण में चलने वाली दोनों पोकलेन मशीनों व डंपर संचालकों को उक्त राशि से भुगतान किया जा रहा है।
————————-

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो