script

यहां की ग्राम पंचायत के खिलाफ क्यों है ग्रामीणों में आक्रोश

locationमंदसौरPublished: Aug 10, 2018 12:23:54 pm

Submitted by:

harinath dwivedi

यहां की ग्राम पंचायत के खिलाफ क्यों है ग्रामीणों में आक्रोश

patrika

यहां की ग्राम पंचायत के खिलाफ क्यों है ग्रामीणों में आक्रोश

मंदसौर.
ग्राम पंचायत गुर्जरबर्डिया ने अभी तक ग्रामवासियो को विकास के नाम पर कुछ नहीं दिया। ग्रामीणों का आरोप है कि गांव में श्मशान घाट के 4 लाख रुपए की राशि स्वीकृत की गई थी, परन्तु पंचायत की उदासीनता के कारण श्मशान घाट में अभी तक ४०० रुपए का काम भी नही कराया है। बुधवार को ग्रामीण सुरेश शर्मा की दादीजी की बीमारी के कारण अचानक मौत हो गई। खबर सुनकर सगे संबंधी व ग्रामीण दाह संस्कार में पहुंचे। श्मशान घाट जाने का रास्ता जर्जर होने के कारण लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। वहीं मुक्तिधाम क्षेत्र में शेड टूटा होने के कारण बारिश के दौरान दाह संस्कार में भी परेशानी हुई। यहां बारिश होने के कारण लोगों को भी भीगने को मजबूर होना पड़ा। मुक्तिधाम में कोई सुविधा नहीं होने के कारण दाह संस्कार के दौरान ग्रामीण ग्राम पंचायत के सरपंच व सचिव को कोसते नजर आएं। ग्रामीण अम्बालाल का कहना है कि गांव की समस्या को लेकर हमने ग्राम पंचायत और मन्दसौर एसडीएम को ज्ञापन तक दे दिया फिर भी ग्राम पंचायत हमे आश्वासन ही दे रही है। सरपंच राधेश्याम बावरी हमें आत्महत्या की धमकी देते है। वहीं ग्रामीण शांतिलाल गुर्जर का कहना है कि गत सात दिन पहले भी बागरी समाज मे कैलाश बागरी की पत्नी की बीमारी के कारण ही मौत हो गई थी। पर श्मशान घाट के कोई सुविधा न होने के कारण उन लोगो को ग्राम पंचायत का घेराव किया था लेकिन उस समय भी उन गरीबो को केवल आश्वासन ही मिला था। अब ग्रामीण चौपाटी का चक्काजाम करने की बात कह रहे है। सचिव करण सिंह गुर्जर का कहना है कि पंचायत के खाते में चार लाख रुपये राशि जरूर आई थी, पर वो वापस ले ली गईं।

—————————————

तहसील स्तरीय शॉलेय वालीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन
शहर के लौहपुरुष उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में तहसील स्तरीय शालेय वालीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। विद्यालय प्राचार्य अम्बाराम पाटीदार ने 15 विद्यालयो के 200 बालक- बालिकाओं को खेलों का महत्व बताते हुए कहा कि खेल हमे शरीरिक एवं मानसिक गति प्रदान करते जो हमें आज बहुत आवश्यक है। मैच के दौरान रेफरी विनय एवं अदनान थे। प्रतियोगिता के परिणाम गुरुवार को घोषित होंगे। इस अवसर पर वरिष्ठ शिक्षक केके शर्मा, वरिष्ठ शिक्षिका लक्ष्मी जोशी, शिक्षक महेश कविश्वर, त्रिभुवन कविश्वर उपस्थित थे।
————————–

ट्रेंडिंग वीडियो