मंदसौर

OMG! अब पुलिसकर्मियों के घरों में भी चोर करने लगे चोरी

OMG! अब पुलिसकर्मियों के घरों में भी चोर करने लगे चोरी

मंदसौरAug 11, 2018 / 01:37 pm

harinath dwivedi

OMG! अब पुलिसकर्मियों के घरों में भी चोर करने लगे चोरी

मंदसौर.
जिले के सीतामऊ में फिर से चोरों ने पुलिसकर्मी के घर को निशाना बनाया है। पुलिसकर्मी मंदसौर के नईआबादी थाने में प्रधानआरक्षक है और सीतामऊ मकान में चोरो ने विगत दिनों हाथ साफ कर नगदी व सोने-चांदी के आभूषण की चोरी करते हुए लाखों रुपए की चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। मामले की जांच पुलिस कर रही है, लेकिन अभी कितने आभूषण चोरी में गए है। इसका भी खुलासा पुलिस के सामने नहीं किया गया है। इसके पहले भी सीतामऊ में पुलिसकर्मी के घर चोरी की वारदात हो चुकी है। लगातार दूसरी बार चोरो ने पुलिसकर्मी के घर को ही निशाना बनाते हुए पुलिस के लिए चुनौती खड़ी की है। सीतामऊ पुलिस ने बताया कि मामले में फरियादी की रिपोर्ट पर अज्ञात के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है। जांच की जा रही है।
जानकारी के अनुसारपिछले दिनों सुवासरा रोड पर स्थित एक घर पर चोरो ने हाथ साफ किए थे और फिर से चोरो ने निशाना भी पुलिस के घर को ही बनाया। सीतामऊ में पुलिसकर्मी के यहां चोरी का यह दूसरा मामला है। बीते दिनों सुवासरा थाने में पदस्थ आरक्षक रामनिवास के यहा चोरी हुई थी जिसके चोर तो अब तक पकड़े ही नही गए और अब नई आबादी मंदसौर में पदस्थ प्रधान आरक्षक रमेश भंभोरिया के घर को चोरो ने निशाना बनाया है। भंभोरिया का परिवार मंदसौर में रहता है। चोरो ने सुने घर को निशाना बनाते हुए लाखो रुपए के जेवरों पर हाथ साफ कर लिया है। परिजन जब घर आऐ तो उन्हें घटना की जानकारी मिली। भंभोरिया ने बताया कि घर पर कोई नहीं रहता है। चोरी की घटना को कुछ दिन बीत गए है।
—————————————-

प्राचार्य की प्रताडऩा हो सकती है आत्महत्या का कारण
नांदवेल में छात्रा की आत्महत्या के मामले में शुक्रवार को भावगढ़ पुलिस गांव में पहुंची। यहंा पुलिस ने मृत छात्रा के परिजनों के बयान दर्ज किए। बयान में परिजनों ने भी आशंका व्यक्त की है कि प्राचार्य की प्रताडऩा से तंग आकर छात्रा आत्महत्या कर सकती है। पुलिस अब ग्रामीणों और स्कूली छात्र-छात्राओं के भी बयान दर्ज करेगी। वहीं शुक्रवार को जांच के दौरान पुलिस को एक मोबाइल भी मिला है। आशंका जताई जा रही है यह मोबाइल मृतक छात्रा चलाती थी। पुलिस अब उसका डाटा रिकवर करने का प्रयास कर रही है। टीआई शिवकुमार यादव ने बताया कि परिजनों के बयान तो दर्ज हो गए हैं, अब ग्रामीणों और स्कूली छात्र-छात्राओं के बयान होना शेष है। बयान दर्ज होने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी। मोबाइल जो प्राप्त हुआ है, उससे डाटा निकालने का प्रयास कर रहे हैं, आशंका है कि छात्रा इस मोबाइल का प्रयोग करती थी। मोबाइल डाटा से भी कुछ जानकारी प्राप्त हो सकती है।

Home / Mandsaur / OMG! अब पुलिसकर्मियों के घरों में भी चोर करने लगे चोरी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.