मंदसौर

बाइक रैली में हेलमेट पहनकर युवा देंगे दुर्घटनाओं से बचने का संदेश

बाइक रैली में हेलमेट पहनकर युवा देंगे दुर्घटनाओं से बचने का संदेश

मंदसौरAug 31, 2018 / 02:18 pm

harinath dwivedi

बाइक रैली में हेलमेट पहनकर युवा देंगे दुर्घटनाओं से बचने का संदेश

मंदसौर.
धाकड़ समाज के आराध्य देव भगवान धरणीधर (बलराम) जन्मोत्सव आयोजन के तहत धाकड़ समाज द्वारा कल शनिवार को मंदसौर में बाईक रैली निकाली जाएगी। रैली के साथ ही भगवान बलराम की झांकी भी नगर भ्रमण करेगी। आयोजन में समाजजनों को सम्मिलित होने के लिए गांव गांव में धाकड़ युवा संघ सदस्यों द्वारा समाजजनों को पिले चावल के साथ निमंत्रण पत्र बांटे जा रहे है। शनिवार को भगवान धरणीधर जयंती पर मंदसौर जिले के धाकड़ समाजजनों द्वारा मंदसौर यशनगर स्थित धाकड़ समाज छात्रावास से बाईक रैली सुबह 11.30 बजे प्रारंभ होकर श्रीकोल्ड चौराहा, लक्ष्मीबाई चौराहा, सहकारी बाजार, बीपीएल चौराहा, नयापुरा होते हुए महाराणाप्रताप बसस्टैंड होते हुए दोपहर 2 बजे वापस समाज के छात्रावास पर आकर रैली का समापन होगा। रैली का विभिन्न चौराहों पर जिले के विभिन्न गांवों के धाकड़ युवा संघटनों सहित अन्य समाजिक संगठनों द्वारा स्वागत किया जाएगा।


युवाओं ने घर घर बांटे निमंत्रण पत्र
धाकड़ समाज द्वारा पहली बार जिला मुख्यालय पर आयोजित बलराम जयंती महोत्सव को लेकर धाकड़ युवा संघ द्वारा घर घर जाकर समाजजनों को आयोजन में शामिल होने के लिए पिले चावल के साथ निमंत्रण पत्र वितरित किए जा रहे है। नगरी के नईआबादी, उगमनी पट्टी, आथमनी पट्टी एवं बिचली पट्टी के युवासंघों ने बुधवार एवं गुरुवार रात्रि को समाजजनों से संपर्क कर निमंत्रण पत्र बांटे। इस दौरान देवेंद्र अटोलिया, रामेश्वर अटोलिया, डॉ.गोपाल बग्गड़, मनोहर धाकड, प्रदीप धाकड़, कपिल धाकड़, पुष्कर धाकड़ सहित बड़ी संख्या में धाकड़ युवा संघ पदाधिकारी उपस्थित रहे। बाईक रेली के संयोजक परमानंद धाकड़ ने बताया कि धरणीधर जयंती पर आयोजित बाईक रेली में मंदसौर सहित रतलाम, नीमच जिले के निवासरत धाकड़ समाजजनों द्वारा बाईक रैली निकाली जावेगी। रेली में शामिल होने वाले करीब 2 हजार बाईकर्स को यातायात सुरक्षा के लिए हेलमेंट लगाकर रेली में वाहन चलाने के लिए कहा गया है। बाईक रैली में हेलमेंट पहनकर बाईक चलाने के पीछे समाज का उद्देश्य दुर्घटनाओं के समय हेलमेट की उपयोगिता का संदेश देना है।

Home / Mandsaur / बाइक रैली में हेलमेट पहनकर युवा देंगे दुर्घटनाओं से बचने का संदेश

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.