मंदसौर

24 गांवों में फैला स्क्रब टाइफस और फिर लौटा स्वाइन फ्लू

24 गांवों में फैला स्क्रब टाइफस और फिर लौटा स्वाइन फ्लू

मंदसौरSep 20, 2018 / 02:00 pm

harinath dwivedi

24 गांवों में फैला स्क्रब टाइफस और फिर लौटा स्वाइन फ्लू

मंदसौर.
जिले में तेजी से जानलेवा बुखार स्क्रब टाइफस के मरीजों में लगातार बढोत्तरी हो रही है। अब तक जिले के 24 गंावों में यह बीमारी फेल चुकी है। वहीं करीब 12 से 15 अन्य गांवों के मरीजों की जांच सीएमएचओ कार्यालय द्वारा भोपाल भेजी गई है। अब तक इस बीमारी को नियंत्रित करने में स्वास्थ्य विभाग नाकाम रहा है। इसके बाद एक साल बाद फिर से सितबंर माह में स्वाइन फ्लू ने जिले में आमाद दी है। मंगलवार को सीएमएचओ कार्यालय को २६ वर्षीय युवक के स्वाइन- फ्लू होने की पुष्टि हुई है। वहीं एक सात वर्षीय रतलाम निवासी बालक को संदिग्ध मान स्वाइन फ्लू वार्ड में भर्ती किया है। जिसकी जांच रिपोर्ट भोपाल भेजी गई है। इससे पहले जिले में डेंगू का मरीज भी सामने आ चुका है। सबसे आश्चर्य की बात तो यह है कि जिले में कई जगह स्वाइन फ्लू से बचने वाले टेबलेट उपलब्ध नहीं है। जब अधिकारियों से इसके बारे में पूछा तो उन्होंने कहा कि अब पॉजिटिव मरीज सामने आया है। अब टेमी फ्लू और मॉस्क भेजे जाएंगे।


मल्हारगढ़ क्षेत्र में निकला पॉजिटिव
सीएमएचओ कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार मल्हारगढ़ के भेसाखेड़ा के 26 वर्षीय युवक को स्वाइन फ्लू पॉजिटिव आया है। जिसका उपचार उदयपुर के निजी अस्पताल में चल रहा है। वहां से सीएमएचओ कार्यालय को पत्र के द्वारा स्वाइन फ्लू होने की जानकारी दी गई। वहीं रतलाम जिले के चिकला गांव के एक सात वर्षीय बालक को संदिग्ध मानकर जिला अस्पताल के स्वाइन फ्लू वार्ड में भर्ती किया गया है।


गत वर्ष 47 लोगों को स्वाइन फ्लू आया था पॉजिटिव
जानकारी के अनुसार गत वर्ष सितबंर में ही सबसे अधिक स्वाइन फïलू के मामले सामने आए थे। सितबंर माह में ही कुल 47 लोगों को स्वाइन फ्लू हुआ था। जिसमें से नौ लोगों की मौत हुई थी। सबसे पहला केस मई माह में गत वर्ष सामने आया था। इसके बाद भी इस वर्ष स्वास्थ्य विभाग ने स्वाइन फ्लू को लेकर कोई तैयारी नहीं की है। अब केस सामने आने के बाद अधिकारी इसकी रोकथाम को लेकर तैयारियां कर रहे है।


21 मरीजों की आना है रिपोर्ट, 9 की ओर भेजी
सीएमएचओ कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार स्क्रब टाइफस के अब तक जिले में 36 केस सामने आ चुके है। विभाग द्वारा जिले के अलग-अलग जगहों से करीब 21 लोगों की जांच भोपाल भेज रखी है। जिसकी रिपोर्ट एक से दो दिन में आना है। वहीं मंगलवार को भी सीएमएचओ कार्यालय के द्वारा 9 लोगों की जांच भोपाल भेजी है।


इन गांवों में आए अब तक स्क्रब टाइफस के पॉजिटिव
जोगीखेड़ा, नौगंावा, टिडवास, बड़वन, मंदसौर, धुंधडक़ा, भूतनी, कोटड़ी, नाटाराम, किशोरपुरा, भालौट, बरखेड़ा पंथ, खजुरिया सांरग, चंपाखेड़ी, नेतावली, महुआ, खेड़ा, सूंठोद, भाटरेवास, थडौद, बही पाश्र्वनाथ, जमुनिया, खोडाना, गुराडिया गांवों में मरीज सामने आए है। अब तक 30 मरीजों की जांच भोपाल भेजी है। इसमें 12 से 15 अन्य गांव के भी शामिल है।


स्वाइन फ्लू के लक्षण
सर्दी, जुकाम, खांसी, गले में खराश, सिरदर्द, बुखार के साथ यदि सांस लेने में तकलीफ।


यह रखे सावधानियां
– खांसते एवं छिकते समय मुंह पर रुमाल रखें।
– भीड़-भाड़ वाले क्षेत्र से दूर रहे।
– किसी भी वस्तु एवं स्वयं के चेहरे को छूने से पहले एवं बाद में साबुन से हाथ धोएं।
– संक्रमित व्यक्ति से करीब एक किलोमीटर की दूरी बनाएं।
डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनिया से निपटने के लिए यह उपाय करें
– घरों के आसपास गंदा पानी जमा ना होने दे पानी की उचित निकासी कराएं। पानी की निकासी न होने की स्थिति में गड्डों, पोखरों में मिट्टी का तेल जला हुआ आइल डालें, ताकि मच्छरों व लार्वा की उत्पत्ति को ही रोका जा सके।
– रात को सोते समय पूरी आस्तीन के कपड़े पहनकर सोयें एवं मच्छरदानी का उपयोग करें।
– शाम को घरों के बाहर नीम के पत्तों का धुआं करें।
– पानी की हौद, टंकियों, गमलों, पक्षीपात्रों, पुराने टायर, कूलरों में पानी कतई जमा न होने दें।


इनका कहना….
मल्हारगढ़ क्षेत्र के एक युवक को स्वाइन फ्लू पॉजिटिव आया है। एक सात वर्षीय संदिग्ध को भर्ती किया है। 600 टेमी फ्लू और 1000 मास्क है। स्क्रब टाइफस के कुछ सेंपल भोपाल भेजे है।
डॉ महेश मालवीय, सीएमएचओ, मंदसौर

 

Home / Mandsaur / 24 गांवों में फैला स्क्रब टाइफस और फिर लौटा स्वाइन फ्लू

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.