scriptसेल्फ मीटर रीडिंग योजना उपभोक्ताओं को दिलाएगी पुरस्कार | News | Patrika News

सेल्फ मीटर रीडिंग योजना उपभोक्ताओं को दिलाएगी पुरस्कार

locationमंदसौरPublished: Sep 21, 2018 02:49:41 pm

Submitted by:

harinath dwivedi

सेल्फ मीटर रीडिंग योजना उपभोक्ताओं को दिलाएगी पुरस्कार

patrika

सेल्फ मीटर रीडिंग योजना उपभोक्ताओं को दिलाएगी पुरस्कार

मंदसौर.
मीटर रीडिग़ की समस्याओं हो, या बिल की समस्या बिजली कंपनी पर हमेशा आरोप लगते रहते हैं। ऐसे आरोपों से बचने और खासकर उपभोक्ताओं की मीटर रीडिंग से समस्याओं पर नियंत्रण रखने के लिए मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी द्वारा सेल्फ रीडिंग योजना प्रारंभ की है। हालांकि यह योजना अभी शहरी क्षेत्र में लागू की गई है। इस योजना के तहत उपभोक्ता स्वयं ही मीटर रीडिंग का फोटो लेकर कंपनी के कार्यालय में जाना होगा, जहां कंपनी के कर्मचारी कम्प्यूटर में फोटो को अपलोड कर देंगे और उसी के आधार पर उपभोक्ता को बिल उपलब्ध कराया जाएगा। इस योजना के साथ ही कंपनी की ओर से क्षेत्र से तीन उपभोक्ताओं को पुरस्कार भी प्रदान किए जाएंगे।


योजना से होगा उपभोक्ताओं को लाभ
विद्युत कंपनी द्वारा प्रारंभ की गई सेल्फ रीडिंग योजना से उपभोक्ताओं को सीधा लाभ प्राप्त होगा। कई उपभोक्ताओं को शिकायत रहती थी कि बिना मीटर रीडिंग ही बिल प्राप्त हो जाता था या एवरेज बिल प्राप्त होता है। ऐसे में सेल्फ मीटर रीडिंग करने के बाद उपभोक्ताओं की यह शिकायत दूर हो जाएगी।


ऐसे शामिल हो सकती है योजना
इस योजना में उपभोक्ताओं के द्वारा स्वयं अपने मीटर की रीडिंग का फोटो जब डिस्प्ले में प्रदर्शित हो, प्रतिमाह 1 से 5 के मध्य कंपनी की ऐप गूगल प्ले स्टोर पर ह्वह्म्द्भड्डह्य द्वश्चश्चद्म11ष्द्य के माध्यम से अपलोड की जाएगी। इस योजना में सेल्फ मीटर रीडिंग भेजने पर प्रतिमाह प्रोत्साहन पुरुस्कार इस प्रकार है। कंपनी के पश्चिम क्षेत्र में प्रथम पुरस्कार 3100 रुपए, द्वितीय पुरुस्कार 2100, तृतीय पुरुस्कार 1100 रुपए प्रदान किए जाएंगे। विजेताओं का चयन मान्य फोटो रीडिंग को अलग कर कम्प्यूटर द्वारा रैंडम विधि से किया जाएगा।


इनका कहना…
पश्चिम क्षेत्र द्वारा सेल्फ मीटर रीडिंग योजना प्रारंभ की गई है। फिलहाल यह योजना शहरी क्षेत्र में लागू की गई है। हालांकि अब तक इसमें बहुत अधिक फोटो प्राप्त नहीं हुए हैं। कंपनी के क्षेत्रीय स्तर पर पुरस्कार की योजना है।
– डीएस चौहान, अधीक्षण यंत्री, मंदसौर

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो