scriptअस्पताल से गायब होने वाले डॉक्टरों पर विभाग मेहरबान! | News | Patrika News

अस्पताल से गायब होने वाले डॉक्टरों पर विभाग मेहरबान!

locationमंदसौरPublished: Sep 22, 2018 02:19:12 pm

Submitted by:

harinath dwivedi

अस्पताल से गायब होने वाले डॉक्टरों पर विभाग मेहरबान!

patrika

अस्पताल से गायब होने वाले डॉक्टरों पर विभाग मेहरबान!

मंदसौर.
जिले में जिला अस्पताल से लेकर स्वास्थ्य केंद्रों में लंबे समय से गायब रहने वाले डॉक्टरों पर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं है। जब कि तत्कालीन लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण के सचिव कवीेंद्र कियावत ने करीब दो माह पूर्व 50 दिन में कार्रवाई की बात कही थी। इसी तरह के दो अन्य डॉक्टरों के मामले भी स्वास्थ्य विभाग को जिला अस्पताल के अधिकारियों ने हाल ही में ही भेजे है। जो जिला अस्पताल में महिनों से अनुपिस्थत है। अधिकारियों से जब इन डॉक्टरों पर कार्रवाई की बात को लेकर पूछा गया तो उन्होंने समय लगेगा का कहकर जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ लिया।


7 से बढक़र 9 हुए चिकित्सक
जिला अस्पताल में पदस्थ चिकित्सा अधिकारी सिविल अस्पताल गरोठ मेंं पदस्थ डॉ अंकुर जैन, डॉ अमित धनोतिया, शेलेंद्र पाटीदार, गांधीसागर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थ डॉ संतोष कामलिया, सिविल अस्पताल भानपुरा में पदस्थ डा नवीन गुप्ता व दो अन्य डॉक्टरों को आरोप पत्र जारी किए गए थे। अब जिला अस्पताल में लंबे समय से अनुपस्थित चल रहे डॉक्टर विशाल गौड और अरिहंत जैन के प्रकरण भी स्वास्थ्य अधिकारियों ने भोपाल स्वास्थ्य विभाग के आलाअधिकारियों को भेजे है।


3 साल से तो कोई 5 साल से अनुपस्थित
जानकारी के अनुसार एक या दो दिन से नहीं बल्कि कोई चिकित्सा अधिकारी दो साल से तो कोई पंाच साल से बिना सक्षम अधिकारियों को बताए अनुपस्थित है। इनमें डॉ अंकुर जैन 30 नवबंर 2012 से, डॉ संतोष कामलिया 20 अप्रैल 2011 से, डॉ अमित धनोतिया 24 मई 2011 से डॉ नवीन गुप्ता 23 मई 2011 से, डॉ शैलेंद्र पाटीदार 10 सिंतबर 2013 से अनुपस्थित थे।


इनका कहना…
बिना सक्षम अधिकारियों को बताए अनुपस्थित चिकित्सा अधिकारियों पर अभी तक कोई कार्रवाई होने की सूचना कार्यालय के पास नहीं आई है। दो अन्य डॉक्टरों के प्रकरण भी भोपाल भेजे है।
– डॉ महेश मालवीय, सीएमएचओ मंदसौर।


शासन को भेजे प्रकरण, होगी कार्रवाई
सभी डॉक्टरों के प्रकरण शासन को भेजे दिए है। वहां से एक-एक कार्रवाई होती है। पब्लिक सर्विस कमिशन के वहां से इसकी कार्रवाई होती है।
– पल्लवी जैन, हेल्थ कमिश्रर।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो