script

सिंथेटिक एस्टोटर्फ पर लगेगी कृत्रिम घास, जिम का निर्माण जारी

locationमंदसौरPublished: Sep 22, 2018 02:42:31 pm

Submitted by:

harinath dwivedi

सिंथेटिक एस्टोटर्फ पर लगेगी कृत्रिम घास, जिम का निर्माण जारी

patrika

सिंथेटिक एस्टोटर्फ पर लगेगी कृत्रिम घास, जिम का निर्माण जारी

मंदसौर.
हॉकी खिलाडिय़ों के लिए अत्याधुनिक रूप से निर्मित हो रहे एस्टोटर्फ को 10 अक्टूबर से पहले हॉकी खिलाडिय़ों को समर्पित कर दिया जाएगा। ग्राउण्ड का निर्माण लगभग पूरा हो चुका है। हॉकी के निर्माणाधीन सिन्थेटिक एस्टोटर्फ पर कृत्रिम घास लगाई जाएगी। एस्टोटर्फ के समीप ही भवन भी बना है यहां पर हॉकी खिलाडिय़ों के लिए जीम का निर्माण हो रहा है। निर्माणाधीन एस्टोटर्फ का अवलोकन शुक्रवार को विधायक यशपालसिंह सिसोदिया ने किया ओैर अधिकारियों को निर्देशित किया। अवलोकन के दौरान विधायक ने एस्टोटर्फ निर्माण की गुणवत्ता को देखा और आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए। विधायक ने अवलोकन के दौरान अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि एस्टोटर्फ का शेष काम अतिशीघ्र पूर्ण किया जाए और 10 अक्टूबर से पहले एस्टोटर्फ हॉकी खिलाडिय़ों को समर्पित किया जाएं इस पर अधिकारियों ने आश्वस्त किया कि समय सीमा में मैदान खिलाडिय़ों के लिए तैयार हो जाएगा।


प्रदेश के पांच जिलों में मंदसौर को भी मिली थी एस्टोटर्फ की सौगात
हॉकी के निर्माणाधीन सिन्थेटिक एस्टोटर्फ पर कृत्रिम घास लगाई जाएगी। नोजल के माध्यम से खेल शुरू होने के आधे घंटे पहले पुरे ग्राउण्ड को नमी के लिए गिला किया जाएगा इसके लिए मैदान के पास में ही कुआं खोदा गया है और पाईप लाईन डाली गई है। ऐतिहासिक एस्टोटर्फ मंदसौर में तैयार हुआ है। सिसोदिया ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान और खेल मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने मध्यप्रदेश के पांच शहरों शिवपुरी, दमोह, होंशगाबाद, इंदौर और मंदसौर शहर को उपलब्धि दी है। मंदसौर में एस्टोटर्फ बनकर पूरी तरह तैयार होने को है।


धूल भरे मैदान पर खेलकर प्रतिभाओं ने किया है नाम रोशन
सिसौदिया ने कहा कि मंदसौर शहर में हॉकी की प्रतिभाएं है बिना सुविधाओं के भी शहर के तीन प्रतिभावान बच्चों ने राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर मंदसौर का नाम रोशन किया है। बरसों से धुल भरे मैदान पर खेलकर भी मंदसौर की प्रतिभाओं ने शहर को गौरवान्वित कर दिया है। हॉकी एस्टोटर्फ की सुविधा मिलने के बाद अब निश्चित ही हॉकी के खिलाडिय़ों को बेहतर अवसर उपलब्ध होंगे। अवलोकन के दौरान खेल अधिकारी विजेन्द्र देवड़ा, हॉकी के संरक्षक अमरसिंह शेखावत, कोच अविनाश उपाध्याय, कुलदीपसिंह सिसौदिया, संजय दीक्षित, रवि कोपरगांवकर, शैलेन्द्रसिंह, राकेश श्रीवास्तव, अंकित मंडोवरा, देवेन्द्र बैरागी सहित निर्माण एजेन्सी पीआईयू के इंजीनियर भूरिया उपस्थित थे।
————————-

ट्रेंडिंग वीडियो