script‘भारत को विश्व गुरु बनाने के लिए मतदाताओं को होना होगा जागरुक’ | News | Patrika News

‘भारत को विश्व गुरु बनाने के लिए मतदाताओं को होना होगा जागरुक’

locationमंदसौरPublished: Sep 29, 2018 02:43:09 pm

Submitted by:

harinath dwivedi

‘भारत को विश्व गुरु बनाने के लिए मतदाताओं को होना होगा जागरुक’

patrika

‘भारत को विश्व गुरु बनाने के लिए मतदाताओं को होना होगा जागरुक’

मंदसौर.
भारत देश को विश्व गुरु बनाने के लिए देश के मतदाताओं को जागरूक होना बहुत अनिवार्य है। मतदाताओं के जागरूक होने से ही हमारा भारत देश परम् वैभव की और अग्रसर होगा। यह बात शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्राचार्य अनिल रूपरा ने मतदाता दिवस के अवसर पर नारायणगढ़ में आयोजित अन्तर्विद्यालयिन दौड़ प्रतियोगिता के दौरान कही। रूपरा ने कहा कि भारत को श्रेष्ठ से श्रेष्ठतम बनाने के लिए मतदाता को अपने मत देने की शक्ति का उपयोग कर मतदान के दिन सारे काम छोडक़र सबसे पहले देश हित के लिए मतदान करना चाहिए। इस अवसर पर विद्यालय की छात्राओं द्वारा दौड़ प्रतियोगिता एवं रंगोली प्रतियोगिता का भी आयोजन हुआ। छात्राओं ने पूरे उत्साह से दौड़ प्रतियोगिता, रंगोली प्रतियोगिता एवं चित्रकला प्रतियोगिता में भाग लिया। साथ ही सभी छात्राओं ने मतदान के दिन अपने माता पिता एवं अन्य परिवारजनों को मत दिलाने की लिए शपथ ली। दौड़ प्रतियोगिता में टीना पिता मेहताबसिंह कक्षा 12 ने प्रथम स्थान प्राप्त किया एवं रंगोली प्रतियोगिता में प्रीति पिता सत्यनारायण कुमावत कक्षा 11 ने प्रतियोगिता में पहला स्थान पाया। इस अवसर विद्यालय के वरिष्ठ अध्यापक श्यामसुंदर बैरागी, राजेश सौलंकी सहित विद्यालय स्टाफ उपस्थित था।
——————————

जूनियर में वैभव व कोमल, सीनियर में अंकिता व दिव्यराज रहे विजेता
जिला स्तरीय मोगली प्रश्नमंच प्रतियोगिता 2018 शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय मन्दसौर में सम्पन्न हुई। इस प्रश्नमंच प्रतियोगिता में मल्हारगढ़ सीतामऊ, गरोठ, भानपुरा मन्दसौर विकासखण्ड के जूनियर व सीनियर प्रतिभागी ने भाग लिया। जूनियर वर्ग में शासकीय मावि चन्द्रपुरा मन्दसौर के वैभव मुन्नालाल एवं कोमल समरथ और सीनियर वर्ग में अंकिता रामेश्वर एवं दिव्यराज सिंह विजेता रहे। उक्त जानकारी विद्यालय के प्राचार्य पीआर परमार ने बताया कि विजेता टीम का नवम्बर- दिसम्बर २०18 में प्रदेश के 4 राष्ट्रीय उद्यान व अभ्यारण्य क्रमश: कान्हा राष्ट्रीय उद्यान मण्डला, बांधवगढ़ राष्ट्रीय उद्यान, उमरिया, माधवराष्ट्रीय उद्यान शिवपुरी एवं सतपुडा राष्ट्रीय उद्यान मढई होशंगाबाद में भ्रमण किया जाना है। इस प्रतियोगिता में जिले से विजेता बालक- बलिका के साथ एक महिला एवं पुरूष मास्टर ट्रेनर भी उपयुक्त चारो आयोजन पर जाएंगे। इस प्रश्नमंच प्रतियोगिता में निर्णायक दिलीप कुमार मुजावदिया शिक्षक शासकीय उत्कृष्ट विद्यायल मन्दसौर थे। इस अवसर पर विद्यालय के वरिष्ठ व्याख्याता अशोक कुमार रत्नावत, प्रतियोगिता प्रभारी क्वीज मास्टर हरीश परिहार, बाबूलाल जोशी, ज्योति चौहान, दिलीप जैन उपस्थित रहे।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो