script

ग्रह-नक्षत्रो की चाल ठीक, पर्चा भरने के लिए 5 दिनों में 7 मुहूर्त

locationमंदसौरPublished: Nov 03, 2018 04:45:05 pm

Submitted by:

harinath dwivedi

ग्रह-नक्षत्रो की चाल ठीक, पर्चा भरने के लिए 5 दिनों में 7 मुहूर्त

patrika

ग्रह-नक्षत्रो की चाल ठीक, पर्चा भरने के लिए 5 दिनों में 7 मुहूर्त

मंदसौर.
भारतीय जनता पार्टी द्वारा अधिकांश उम्मीदवारों की घोषणा कर दी गई है। वहीं कांग्रेस सहित अन्य पार्टियोंं द्वारा भी शीघ्र ही उम्मीदवारों की घोषणा की जाएगी। टिकट की घोषणा होते ही उम्मीदवार अब नामांकन पत्र भरने के लिए पंडितों से मुहूर्त निकालने की चर्चा करने लगे है। पंडितो के अनुसार श्रेष्ठ मुहूर्त दीवाली 7 तारीख और रविवार 4 तारीख को हैं, लेकिन अवकाश होने के कारण उम्मीदवार इस दिन नामांकन जमा नहीं कर पाएंगे। पंडितो व ज्योतिषों के अनुसार नामांकन के शेष बचे 5 दिनों में 7 मुहूर्त ऐसे है जिनमें नामांकन दाखिल करने से लाभ मिल सकता है। इन मुहूर्तो में ग्रह-नक्षत्रों की चाल ठीक होने से जीत का सेहरा सिर बंधने की पूर्ण संभावना है। पंडितो के अनुसार टिकट की घोषणाएं होने से पहले भी कई नेताओं ने उनसे जीत की संभावना और राजनीतिक भविष्य जानने के लिए अपनी कुंडली दिखाई है।


शुभ या लाभ के चौघडिय़े और शुभ लग्न में भरे नामांकन
भगवान पशुपतिनाथ महादेव मंदिर के पंडित कैलाशचंद्र भट्ट ने बताया कि दो से नौ नवंबर के बीच कई अच्छे योग योग निर्मित हो रहे हैं। उम्मीदवारों को अपनी राशि के अनुसार किसी एक दिन का चयन कर शुभ या लाभ के चौघडिय़े और शुभ लग्न में नामांकन करना चाहिए। 3, 5, 6, 8 व 9 नवंबर को कई मुहूर्त है, जिसमें उम्मीदवार नामांकन दाखिल कर सकते है। 5 नवंबर को धनतेरस के साथ अमृत एवं सर्वार्थ सिद्धि योग है। 8 नवंबर को गोर्वधन पूजा के दिन अन्नकूट के साथ सर्वार्थ सिद्धि योग है। 9 नवंबर को शुभ योग निर्मित हो रहे है। इसके अलावा राशि अनुसार व जन्म नाम की राशि के अनुसार भी उम्मीदवार यदि नामांकन दाखिल करें तो लाभ मिल सकता है।

 

इस प्रकार है मुहूर्त
3 नवंबर – शनिवार
सुबह १२ बजे से शाम ४.३० बजे तक (चर, लाभ, अमृत)
4 नवंबर – रविवार (अवकाश)
5 नवंबर – सोमवार
दोपहर 1.30 बजे से शाम 5.30 बजे तक (चर, लाभ, अमृत)
6 नवंबर – मंगलवार
सुबह 10.30 बजे से 1.30 बजे तक (लाभ, अमृत)
7 नवंबर – बुधवार (दीवाली अवकाश)
8 नवंबर – गुरुवार
सुबह 10.30 से 3 बजे तक (चर, लाभ, अमृत)
शाम 4.30 से 6 बजे तक (शुभ)
9 नवंबर – शुक्रवार
दोपहर 12 से 1.30 बजे तक (शुभ)
शाम 4.30 से 6 बजे तक (चर)

 

राशि अनुसार यह दिन रहेंगे श्रेष्ठ
3 नवंबर – शनिवार
राशि- मेष, मिथुन, कर्क, सिंह, तुला, वृश्चिक, धनु, कुंभ, मीन।
5 नवंबर – सोमवार
राशि- मेष, वृषभ, कर्क, सिंह, वृश्चिक, धनु, मकर, मीन।
6 नवंबर – मंगलवार
राशि- मेष, वृषभ, मिथुन, सिंह, कन्या, धनु, मकर, कुंभ।
8 नवंबर – गुरुवार
राशि- मेष, वृषभ, मिथुन, सिंह, कन्या, धनु, मकर, कुंभ। (दोपहर 1.30 बजे से पहले)
राशि- वृषभ, मिथुन, कर्क, तुला, मकर, कुंभ, मीन। (दोपहर 1.30 बजे के बाद)
9 नवंबर – शुक्रवार
राशि- वृषभ, मिथुन, कर्क, तुला, मकर, कुंभ, मीन।

ट्रेंडिंग वीडियो