script24 घंटे करे प्रचार उम्मीदवार तो हर मतदाता को दे पाएगा सिर्फ 6 सेंकड | news | Patrika News
मंदसौर

24 घंटे करे प्रचार उम्मीदवार तो हर मतदाता को दे पाएगा सिर्फ 6 सेंकड

24 घंटे करे प्रचार उम्मीदवार तो हर मतदाता को दे पाएगा सिर्फ 6 सेंकड

मंदसौरNov 12, 2018 / 02:00 pm

harinath dwivedi

मंदसौर.
विधानसभा चुनाव मतदान 28 नवबंर को है। मतदान के लिए आज से मात्र 16 दिन बचे है। विधायक पद के उम्मीदवारों के पास बहुत कम समय है। यदि समय की गणना की जाए तो उम्मीदवारों के पास 384 घंटे शेष बचे है। अर्थात 23040 मिनट बचे हुए है। इनका सेंकड में आंकलन करे तो केवल इनके पास सिर्फ 13 लाख 82 हजार 400 सेंकड है। अब उम्मीदवारों के पास कितना समय रह गया है। इससे साफ पता चलता।
यदि उम्मीदवार 24 घंटे प्रचार करें तो अधिक से अधिक पांच से छह सेंकड एक मतदाता को दे सकता है। लेकिन प्रत्येक मतदाता के पास उम्मीदवारों का पहुंचना असंभव है। इसलिए दोनों ही पार्टियों के इसके अलग से रणनीति तैयार की है। जिसके तहत वे अपने-अपने उम्मीदवारों की बात मतदाताओं तक पहुंचाएंगे।


भाजपा ने रणनीति के तहत कार्य किया शुरु
भाजपा जिला महामंत्री अजय ङ्क्षसह चौहान ने बताया कि मात्र १६ दिनों में प्रयेक मतदाता से मिलना संभव नहीं है। इसके लिए पार्टी ने विधानसभा प्रभारी, सह प्रभारी, सेक्टर की टीम, ग्राम केंद्र की टीम, पालक संयोजक, स्थानीय निकाय अध्यक्ष, बूथ प्रभारी और पेज प्रमुख बनाए है। ताकि हर मतदाता के पास उम्मीदवार की बात एवं पार्टी द्वारा किए गए विकास कार्यों का बता सके । इसके साथ ही शासन द्वारा कौन-कौन सी योजना चलाई गई है। उसके बारे में भी जानकारी देंगे। इसके लिए सभी ने अपना-अपना कार्य शुरु कर दिया है। सभी चुनावी मैदान में कार्य कर रहे है।


कंाग्र्रेस भी जुटी तैयारियों में
भाजपा जिलायक्ष प्रकाश रातडिय़ा ने कहा कि उम्मीदवार और पार्टी की बात हर मतदाता तक पहुंचे इसके लिए वचन पत्र के प्रमुख-प्रमुख प्रावधानों की प्रचार सामग्री घर-घर तक पहुंचाएंगे। इसके अलावा कांग्रेस के सहयोगी दल यूथ कंागे्रस, सेवादल, एनएसआई सहित अन्य और सभी कार्यकर्ता प्रत्येक मतदाता के घर जाएंगे और मतदाताओं से कांग्रेस उम्मीदवार को वोट देने की अपील की जाएगी।


इनके पास इतना समय बचा
मंदसौर विधानसभा
मतदाता- 244510
भाजपा प्रत्याशी-यशपाल ङ्क्षसह सिसौदिया
कांग्रेस प्रत्याशी-नरेंद्र नाहटा
प्रत्येक मतदाता को समय- 5 सेंकड


मल्हारगढ़ विधानसभा
मतदाता-225551
भाजपा प्रत्याशी-जगदीश देवड़ा
कांग्रेस प्रत्याशी-परशुराम सिसौदिया
प्रत्येक मतदाता को समय- 6 सेंकड


सुवासरा विधानसभा
मतदाता- 249426
भाजपा प्रत्याशी-राधेश्याम पाटीदार
कांग्रेस प्रत्याशी-हरदीप ङ्क्षसह डंग
प्रत्येक मतदाता को समय- 5 सेंकड


गरोठ विधानसभा
मतदाता- 226828
भाजपा प्रत्याशी-देवीलाल धाकड़
कांग्रेस प्रत्याशी-सुभाष सोजतिया
प्रत्येक मतदाता को समय- 6 सेंकड

Home / Mandsaur / 24 घंटे करे प्रचार उम्मीदवार तो हर मतदाता को दे पाएगा सिर्फ 6 सेंकड

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो