script

एक-दूजे के हुए 24 युगल, तुलसी विवाह भी हुआ

locationमंदसौरPublished: Nov 20, 2018 01:48:08 pm

Submitted by:

harinath dwivedi

एक-दूजे के हुए 24 युगल, तुलसी विवाह भी हुआ

patrika

एक-दूजे के हुए 24 युगल, तुलसी विवाह भी हुआ

मंदसौर.
श्री मेढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज शहर पंचायत द्वारा आयोजित सामूहिक विवाह सम्मेलन सोमवार को महू-नीमच राजमार्ग स्थित राजीव गांधी क्रीड़ा परिसर स्थित बालक छात्रावास परिसर में संपन्न हुआ। इस दौरान मप्र, राजस्थान सहित दूरस्थ अंचलों से आए 24 युगल सात जन्मों के लिए एक हुए। सम्मेलन में देशभर से स्वर्णकार समाजजन एकत्र हुए और नवदंपत्तियों को आशीर्वचन दिया। विवाह पांडाल में तुलसी विवाह की बोली आयोजित हुई, जिसका लाभ दीपक पप्पू दीवान परिवार ने लिया। बोली के पश्चात तोरण की रस्म अदा की गई। दोपहर में तुलसाजी व चारभुजाजी सहित स्वर्णकार समाज के 24 नवयुगलों का पाणिगृहण संस्कार हुआ। गायत्री परिवार के सहयोग से पांडाल में पूर्ण वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ विवाह संपन्न हुआ। अपराह्न तक सभी रस्मों की अदायगी के बाद बिदाई की गई। समारोह में अतिथियों ने नव दंपत्तियों को आशीर्वाद दिया व आज के भौतिकवादी युग में शादियों पर हो रहे अनरगल खर्चे से बेहतर सामूहिक विवाह की परंपरा को उचित बताया। सामूहिक सम्मेलन आज के महंगे जमाने की महती आवश्यकता है और मैं समझता हूं, कि समाज के सक्षम परिवारों को भी अपने परिवार के विवाह आयोजन इसी तरह सामूहिक विवाह में करना चाहिए, जिससे न सिर्फ निर्धन परिवारों को बल मिलता है, बल्कि आयोजन समिति के हौंसले भी बढ़ते हैं। कार्यक्रम में श्वासनंदजी महाराज, उद्योगपति गोपाल सोनी, दिल्ली, समाजसेवी मि_ूलाल सोनी भीलवाड़ा, समाज के प्रदेश मंत्री हुकूमचंद सोनी सारंगपुर, प्रदेश संयोजक आशा सोनी, प्रदेश प्रभारी मुकेश सोनी पचेड़, सत्यनारायण सोनी, लीला सोनी, मधु सोनी, गायत्री सोनी, सुधीर गुप्ता, यशपालसिंह सिसौदिया, नरेंद्र नाहटा, पृथ्वीराज सोनी, महेश सोनी, जयप्रकाश सोनी, भूपेंद्र सोनी, डालूराम सोनी, कारुलाल सोनी सहित कई लोग उपस्थित थे।


पूर्व संध्या हुए सांस्कृतिक आयोजन
इधर, सामूहिक सम्मेलन की पूर्व संध्या आयोजन स्थल पर ही महिला मंडल के तत्वावधान में रंगारंग सांस्कृतिक संध्या आयोजित की गई, जिसमें समाज के युवक-युवतियों, महिलाओं-बच्चों ने नृत्य, गीत आदि की प्रस्तुतियां देकर सभी का मन मोह लिया। इस दौरान समाज के प्रतिभाशाली बच्चों ने कविताएं भी सुनाई, तो किसी ने ड्रामा भी किया।

ट्रेंडिंग वीडियो