scriptराजस्व विभाग की गलती से अटकी हजारों किसानों की सम्मान निधि | news | Patrika News

राजस्व विभाग की गलती से अटकी हजारों किसानों की सम्मान निधि

locationमंदसौरPublished: Oct 14, 2019 05:36:23 pm

Submitted by:

Mukesh Mahavar

किसी का नाम तो किसी का आधार नंबर चढ़ा दिया गलत

राजस्व विभाग की गलती से अटकी हजारों किसानों की सम्मान निधि

राजस्व विभाग की गलती से अटकी हजारों किसानों की सम्मान निधि

निंबोद (मंदसौर). पहले ही फसल चौपट होने से किसान आर्थिक संकट से जुझ रहे हैं। ऐसे में राजस्व विभाग की गलती से प्रधानमंत्री सम्मान निधि की पहली ही किश्त हजारों किसानों की अटक गई है। राजस्व विभाग द्वारा निंबोद, पलासिया, गुराडिया शाह के किसानों ने अपने दस्तावेज पटवारियों को जमा करवा दिए थे, फिर भी राशि उन तक नहीं पहुंची और तकनीकि गड़बड़ी में अटक गई। पटवारियों ने भी यह सभी दस्तावेज लेकर अपने निजी कर्मचारियों को पोर्टल पर अपलोड करने के लिए दिए तो उन्होंने किसी किसान के तो आधार नंबर किसी का नाम और किसी के बैंक का नाम और किसी के बैंक के आईएफएससी कोड और खाता क्रमांक गलत चढ़ा दिया। इसके चलते किसानों के खातों में पीएम सम्मान निधि नहीं पहुंची। जब किसानों ने इसकी जानकारी जुटाई तो पता चला कि उनके खाते नंबर गलत है या उनके आईएफएससी कोड गलत चढ़ा दिए हैं या उनका कोई आधार नंबर गलत चला दिया है या उनके नाम में कहीं दिक्कत आ रही है। इसकी वजह से उनके खाते में पीएम सम्मान निधि की राशि नहीं डाली गई।

किसान गुराडिया शाह के मांगूभाई, श्यामलाल, राजेश, निंबोद के किसान गोविंदराम व्यास, शिवनारायण कुमावत, किशोर कुमावत ने बताया कि किसानों के खातों में गलतियों के कारण राशि नहीं आई है। एक तो खरीफ की फसल पूरी तरह खत्म हो गई है और दूसरी तरफ इन किसानों के राहत राशि भी समय पर नहीं डल पा रही हैं और पीएम सम्मान निधि की राशि इन राजस्व विभाग की गलती के कारण किसानों तक अभी उनका पैसा नहीं पहुंचा है जब किसानों ने ऑनलाइन अपना रिकॉर्ड देखा तो पता चला कि आपकी आईएफसी कोड गलत है। यह आपका खाता नंबर गलत है। किसी के तो जिला सहकारी बैंकों के खाते नंबर की तो सही है उनका आईएफएससी कोड कोआपरेटिव बैंक का डाल दिया गया है। इतनी बड़ी गलती विभाग की हुई इसको किसानों ने ऑनलाइन सुधरवाने की साइड खुल भी नहीं रही हैं। जिससे किसान सुधार भी नहीं करवा पा रहे है। राजस्व विभाग और पटवारियों की गलती के कारण राशि किसानों को नहीं मिल पा रही है और किसान चक्कर काट रहे है।

ट्रेंडिंग वीडियो