scriptदो शॉपिंग कॉम्प्लेक्स की 13 दुकानों की नीलामी का आंकड़ा पहुंचा 6 करोड़ पार | news | Patrika News

दो शॉपिंग कॉम्प्लेक्स की 13 दुकानों की नीलामी का आंकड़ा पहुंचा 6 करोड़ पार

locationमंदसौरPublished: Oct 16, 2019 05:51:24 pm

Submitted by:

Mukesh Mahavar

फाइनल निर्णय आपत्तियों के निराकरण के बाद

दो शॉपिंग कॉम्प्लेक्स की 13 दुकानों की नीलामी का आंकड़ा पहुंचा 6 करोड़ पार

दो शॉपिंग कॉम्प्लेक्स की 13 दुकानों की नीलामी का आंकड़ा पहुंचा 6 करोड़ पार

गरोठ. नगर परिषद द्वारा नए बस स्टैंड पर निर्मित भगतसिंह तथा सुखदेव कॉम्प्लेक्स की 14 दुकानों की नीलामी प्रक्रिया मंगलवार को आमंत्रित की गइर्। जिसे तहसीलदार रश्मि श्रीवास्तव ने बोली लगाने वालों और स्थानीय जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में लिफाफे खोले गए। इनमें 13 दुकानों की नीलामी प्रक्रिया के लिए आए लिफाफे की राशि का आंकड़ा 6 करोड़ से ऊपर पहुंच गया। वहीं एक ही कांप्लेक्स में लगातार तीन दुकानों की एक ही व्यक्ति ने करीब पौने दो करोड़ रुपए की बोली लगाई। इस नीलामी प्रक्रिया में कुछ लोगों ने विभिन्न विषयों पर आपत्तियां भी लगाई। जिनका निराकरण होने के बाद ही दुकानें फाइनल किए जाने की बात नगर परिषद द्वारा कही गई है।

बस स्टैंड पर निर्मित भगतसिंह कांप्लेक्स तथा सुखदेव कॉम्प्लेक्स की 7-7 दुकानों की नीलामी की राशि नगर परिषद द्वारा 30 वर्ष की अवधि के लिए की गई। इसमें 34 लोगों ने आवेदन पत्र लेकर नीलामी में भाग लेने की इच्छा जताई। भगतसिंह कॉम्प्लेक्स की दुकान नंबर एक के लिए नूतन फरक्या ने 71 लाख 71 हजार रुपए की बोली लगाई। सबसे कम दुकान नंबर पांच के लिए मुकेश मेहर द्वारा 43 लाख रुपए के लिए लगाई गई। इसी प्रकार सुखदेव कॉम्प्लेक्स में सर्वाधिक बोली दुकान नंबर सात के लिए राजेंद्र मालवीय ने 51 लाख रुपए तथा सबसे कम दुकान नंबर पांच के लिए सलोनी राठौर द्वारा 24 लाख 401 रुपए की लगाई। नीलामी में हिमांशु घडिय़ा द्वारा भगतसिंह कॉम्प्लेक्स में दुकान नंबर दो, तीन व चार के लिए प्रति दुकान 61 लाख 661 रुपए की बोली प्रस्तुत कर लेने की इच्छा जताई। तहसीलदार ने बताया कि फाइनल निर्णय नीलामी प्रक्रिया में आई आपत्तियों के निराकरण के बाद ही किया जाएगा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो