मंदसौर

‘सामाजिक समरसता के लिए भी पेंशनर करें कार्य’

‘सामाजिक समरसता के लिए भी पेंशनर करें कार्य’

मंदसौरSep 24, 2018 / 02:46 pm

harinath dwivedi

‘सामाजिक समरसता के लिए भी पेंशनर करें कार्य’

मन्दसौर.
सेवानिवृत्त एवं पेंशनर नागरिक महासंघ जिला मंदसौर की नगर इकाई द्वारा चतुर्थ एक दिवसीय नगर सम्मेलन शहर के संजय गांधी उद्यान में आयोजित हुआ। इसमें स्वामी रमणानंद गिरी ने कहा कि सत्संग सज्जन का करो, दुर्जन का नहीं क्योकि जैसा सत्संग होगा वैसा गुण स्वभाव माना जाता है। जैसे पानी की बूंद गंगा में गिरती है तो गंगाजल एवं नाली में गिरती है तो गंदा पानी कहलाती है। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया बैंक के मंदसौर शाखा प्रबंधक विशाल गुप्ता ने कहा कि बैंक वरिष्ठ नागरिकों एवं पेंशनों की कोई समस्या हो सहयोग के लिए हमेशा तत्पर रहेगा। बैंक कभी भी किसी से एटीएम नंबर या खाते की जानकारी फोन पर नहीं मांगता इसलिए अपने धन की सुरक्षा के लिए किसी को यह जानकारी नहीं देवे।


संस्था का बैनर ही महासंघ की ताकत
विधायक यशपालसिंह सिसौदिया ने कहा कि स्व. दौलतराम पटेल ने संगठन का जो बीज ‘संगठन गढ़े चलो, सुपथ पर बढ़े चलो’ के मंत्र को लेकर बोया था वह चैरेवेती, चैरेवती के क्रम में एक विशाल वट वृक्ष बन गया है। इसकी ताकत इस संस्था का बैनर है। संस्था इस बैनर की गरिमा को ध्यान में रखकर कार्य कर रही है। इस बैनर के लेटर पेड पर जो मांग या सुझाव शासन के लिए लिखे जाते है इसको मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान द्वारा भी तव्वजो दी जाती है। पेंशनरों की महापंचायत में सातवें वेतनमान की घोषणा इस बात का प्रमाण है। संगठन के बैनर पर राष्ट्र हित, सुदीर्घ एवं सुखी जीवन के अलावा नर सेवा-नारायण सेवा भी अंकित है। इसलिए संगठन बैनर की गरिमा के अनुसार सामाजिक समरसता के लिए भी कार्य करें। कार्यक्रम में सेवानिवृत्त न्यायाधीश गिराराजदास सक्सेना, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया मंदसौर शाखा प्रतिनिधि मांगीलाल चौहान, महासंघ जिलाध्यक्ष श्रवण कुमार त्रिपाठी ने संबोधित किया। कार्यक्रम में डॉ. देवेन्द्र पुराणिक, निरंजन भारद्वाज, डॉ. सुषमा सेठिया, गायत्री पारिख, जगदीशचन्द्र न्याती, अभय भटेवरा, ओमप्रकाश मिश्रा, अजीजुल्लाखान उपस्थित थे। संचालन जिला सचिव नन्दकिशोर राठौर ने किया। आभार केएल सोनगरा ने माना।

Home / Mandsaur / ‘सामाजिक समरसता के लिए भी पेंशनर करें कार्य’

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.