script

मतदान के 24 घंटे पहले घर-घर पीले चावल देकर मतदाताओं को करेंगे आमंत्रित

locationमंदसौरPublished: Sep 29, 2018 03:54:20 pm

Submitted by:

harinath dwivedi

मतदान के 24 घंटे पहले घर-घर पीले चावल देकर मतदाताओं को करेंगे आमंत्रित

patrika

मतदान के 24 घंटे पहले घर-घर पीले चावल देकर मतदाताओं को करेंगे आमंत्रित

मंदसौर.
विधानसभा चुनाव में इस बार निर्वाचन आयोग ने आमजन की सुविधाओं पर अधिक ध्यान देने के लिए पहल की है। जिपं सीईओ आदित्य सिंह ने इस संबंध में जिला पंचायत कार्यालय में बैठक का आयोजन किया। इसमें सिंह ने बताया कि निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार दिव्यांग मतदाताओं को मतदान करने में असुविधा ना हो, इसके लिए इस बार दिव्यांगो को चिन्हित कर उन्हें वाहनों से लाने व ले जाने की व्यवस्था की जाएगी। इसके साथ ही ऐसे मतदाता जो कि बीमार हो, उनके लिए भी आवश्यक व्यवस्था की जाएगी। महिला मतदाताओं के मतदान का प्रतिशत जिले की चारों विधानसभा में बढ़ाने के लिए घर-घर जाकर संपर्क किया जाएगा। साथ ही महिलाओं को मतदान करने के लिए प्रेरित किया जाएगा। इसके साथ ही मतदान के २४ घंटे पहले बूथ वाइज बीएलओ, आशा कार्यकर्ता, सुपरवाइजर घर-घर पीले चावल देकर मतदाताओं को मतदान के लिए आमंत्रित करेंगे। सिंह ने बताया कि यदि दिव्यांग को मतदान केंद्र तक लाने ले जाने की जिम्मेदारी परिजन लेते है तो संबंधित के वाहन का पंजीयन भी किया जाएगा। पंजीयन के बाद उक्त वाहन से दिव्यांग मतदाता को बूथ केंद्र तक लाने ले जाने में कोई परेशानी नहीं होगी। इसके लिए संबंधित क्षेत्र के बीएलओ द्वारा जानकारी एकत्र की गई है। आगामी त्यौहारों व विशेष दिनो में स्वीप के माध्यम से मैराथन सहित अन्य कई गतिविधियां भी मतदाता जागरुकता को लेकर संचालित की जाएगी। बैठक को सांख्यिकी अधिकारी जेके जैन ने भी संबोधित किया।
—————————-
एलपीजी गैस को सही तरीके से उपयोग करने की दी जानकारी
संजीत ग्राम की गैस एंजेसी द्वारा एलपीजी गैस सेफ्टी क्लीनिक का आयोजन बालिका छात्रावास संजीत में किया गया। इसमे लगभग 50 बालिकाओ ने भाग लिया। बालिकाओं को एलपीजी गैस को सही तरीके से कैसे उपयोग किया जाए, इसके बारे में जानकारी दी गई। बालिकाओ की पेंटिंग और रंगोली की प्रतियोगिता भी कराई गई। इसमे प्रथम, द्वितीय और तृतीय बालिकाओ को पुरस्कार दिए और शेष बालिकाओ को सांत्वना पुरस्कार दिया गया। साथ ही बालिकाओ को पर्यावरण सुरक्षा के बारे में, गैस का सदुपयोग के बारे में जानकारी दी गई। आभार बालिका छात्रावास वार्डन सावित्री चौहान व सहायक वार्डन हेमलता राठौर ने माना।

ट्रेंडिंग वीडियो