scriptNo clean water, pollution and water hyacinth became the fate of Shivna | स्वच्छ पानी नहीं, प्रदूषण और जलकुंभी ही बन गया शिवना का नसीब | Patrika News

स्वच्छ पानी नहीं, प्रदूषण और जलकुंभी ही बन गया शिवना का नसीब

locationमंदसौरPublished: May 12, 2022 10:48:47 am

Submitted by:

Nilesh Trivedi

स्वच्छ पानी नहीं, प्रदूषण और जलकुंभी ही बन गया शिवना का नसीब

स्वच्छ पानी नहीं, प्रदूषण और जलकुंभी ही बन गया शिवना का नसीब
स्वच्छ पानी नहीं, प्रदूषण और जलकुंभी ही बन गया शिवना का नसीब

मंदसौर.
शहर सहित जिले के ३५ गांवों से गुजर रही शिवना नदी अनदेखी के कारण इन दिनों बदहाल स्थिति में है। स्वच्छ पानी की जगह शिवना का नसीब ही जलकुंभी व प्रदूषित पानी बन गया है। दो दशक से शहर में शिवना शुद्धिकरण की मांग चली आ रही है। आलम यह है कि हर चुनाव का बड़ा मुद्दा होने के बाद अब तक शिवना की सुरत नहीं बदली है। अधिकांश गांवों में नदी मैदान बन गई है तो शहर में यह नालें के रुप में दिख रही है। शिवना नदी अब अपना अस्तित्व तलाशने के साथ बदहाली पर आंसू बहा रही है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.