मंदसौर

एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने सांसद के घर दिए आलू, बताया मनोचिकित्सक का नाम

मामला सांसद द्वारा राहुल गंाधी पर दिए गए विवादित बयान का

मंदसौरFeb 18, 2020 / 05:38 pm

Mukesh Mahavar

एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने सांसद के घर दिए आलू, बताया मनोचिकित्सक का नाम

मंदसौर. सांसद सुधीर गुप्ता द्वारा राहुल गांधी सहित परिवार पर दिए गए विवादित बयान का विरोध जताते हुए एनएसयूआई कार्यकर्ताओं सहित कांग्रेस नेता ने सांसद गुप्ता के घर जाकर नारेबाजी कर विरोध प्रदर्शन किया। कार्यकर्ता आलू लेकर पहुंचे थे। जहां पुलिसकर्मियों ने उनसे आलू की थैली छुड़वाई। लेकिन कुछ कार्यकर्ता हाथ में आलू लेकर सांसद के घर तक पहुंच गए। यहां पर नारेबाजी करते हुए घर में जाने का कार्यकर्ताओं ने प्रयास किया। जिनको पुलिस द्वारा रोका गया। इसके बाद एनएसयूआई कार्यकर्ताओं और कांगे्रस नेता राघवेंद्र ङ्क्षसह तोमर ने स्वास्थ्य के कुशलक्षेम पूछते हुए गुलदस्ता, आलू और मनोचिकित्सक का नाम सांसद के घर पर काम करने वाले कर्मचारी राहुल को दिए।

इस अवसर पर कांग्रेस नेता डॉ राघवेन्द्रसिंह तोमर ने कहा कि मंदसौर सांसद सुधीर गुप्ता की मन स्थिति आजकल ठीक नहीं है। इसी कारण वह कुछ भी अमर्यादित भाषा का इस्तेमाल कर रहे। हमने उन्हें अच्छे मनो चिकित्सक को दिखाने की सलाह दी है एवं अच्छे मानसिक संतुलन के लिए आलू व सकरकंध का सेवन ज्यादा से ज्यादा करने की सलाह भी दी है एवं अपने बयान पर खेद जताने की मांग की है ।

एनएसयूआई जिलाध्यक्ष सुनील बसेर ने कहा राजीव जी हमारे देश के महान नेता रहे हैं देश नव निर्माण में उनके योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता। सांसद गुप्ता ने उनके व उनके परिवार पर जो बयान दिया है वह घोर निंदनीय है। उन्हें माफी मांगनी चाहिए व अपनी मानसिक बीमारी का उपचार कराना चाहिए। इस अवसर पर एनएसयूआई प्रदेश सचिव दिलीप पाटीदार, आदर्श जोशी, जिला महामंत्री राघवराजसिंह शक्तावत, श्रीद पांडेय, अशफाक मंसूरी, सम्यक जैन, प्रणय धाकड़, अजयसिंह, कपिल सुरावत, सुनील धनगर, तनिष्क बसेर, अभिषेक राठौर आदि उपस्थित थे।

Home / Mandsaur / एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने सांसद के घर दिए आलू, बताया मनोचिकित्सक का नाम

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.