script

अफसरो ने किया पटाखा मार्केट का निरीक्षण, स्टॉक से लेकर विक्रय हो रहे पटाखें देखे

locationमंदसौरPublished: Oct 22, 2019 11:38:30 am

Submitted by:

Nilesh Trivedi

अफसरो ने किया पटाखा मार्केट का निरीक्षण, स्टॉक से लेकर विक्रय हो रहे पटाखें देखे

अफसरो ने किया पटाखा मार्केट का निरीक्षण, स्टॉक से लेकर विक्रय हो रहे पटाखें देखे

अफसरो ने किया पटाखा मार्केट का निरीक्षण, स्टॉक से लेकर विक्रय हो रहे पटाखें देखे


मंदसौर.
दीपोत्सव के पूर्व शहर में लगे पटाखा बाजार में दुकाने लगना शुरु हो गई है। हालांकि अभी पूरी तरह से पटाखा बाजार तैयार नहीं हुआ है, लेकिन इस बार प्रशासनिक अमले ने अधिक सख्ती दिखाई है। सोमवार को भी अफसरो ने यहां पहुंचकर निरीक्षण किया। और जो दुकानें लगना शुरु हुई। वहां पहुंचकर पटाखों का स्टॉक देखा तो विक्रय हो रहे पटाखें भी देखें। विदेशी पटाखों पर पूर्ण रुप से प्रतिबंधित होने के कारण उनकी बिक्री नहीं हो। इसका भी विशेष ध्यान रखा जा रहा है। इस बार अधिकारी पटाखा बाजारों पर २४ घंटे निगरानी रखेंगे। यहां सुरक्षा के इंतजामों से लेकर अन्य नियम व शर्ते जो लागू की गई है। उनका पालन करने के निर्देश दिए गए है।
एसडीएम रोशनी पाटीदार, सीएसपी नरेंद्र सोलंकी के साथ ही वायडी थाना प्रभारी एसएल बोरासी के साथ ही नगर पालिका के कर्मचारी मौजूद थे। यहां अधिकारियेां के अमले ने तैयार हो रही दुकानों को देखा। इसके बाद यहां फायर बिग्रेड से लेकर आवाजाही और पार्किंग के इंतजामों के अलावा सुरक्षा इंतजामों को देखा। तो दुकानों पर पहुंचकर स्टॉक से लेकर विक्रय हो रहे पटाखों को भी देखा। यहां अधिकारियों ने सभी पटाखा विक्रेता को नियमों का पालन करने की नसीहत दी। एसडीएम पाटीदार ने बताया कि पटाखा बाजार पर २४ घंटे निगाह रखी जा रही है। प्रतिबंधित पटाखों का विक्रय करते हुए या अन्य नियमों का उल्लघंन करते हुए पाए जाने वाले का सीधे लाइसेंस निरस्त की कार्रवाई की जाएगी।

इस बार १०० दुकानें हो गई कम
हर बार पटाखा बाजार में २५० से अधिक दुकानें लगाई जाती है। मंदसौर के अलावा जिले में तहसीलों में भी पटाखा बाजार लगता है। लेकिन इस बार १०० दुकानें मंदसौर में कम लग रही है और करीब १६३ लोगों ने ही लाइसेंस लिए है। अभी दुकानें लगने का काम शुरु हो गया है। वहीं दीपोत्सव के नजदीक आने के साथ ही पटाखें की दुकानें सजना शुरु हो गई है। अब पटाखा बाजार में बैठे व्यापारियेंा को पटाखों के खरीददारी के पहुंचने का इंतजार है।

ट्रेंडिंग वीडियो