scriptकोरोना से निपटने के इंतजामों को देखने पहुंचे अधिकारी, होम आईसोलेशन पर चल रहे लोगों से की बात | Officials arrived to see the arrangements to deal with Corona, spoke | Patrika News

कोरोना से निपटने के इंतजामों को देखने पहुंचे अधिकारी, होम आईसोलेशन पर चल रहे लोगों से की बात

locationमंदसौरPublished: Apr 05, 2020 05:01:52 pm

Submitted by:

Vikas Tiwari

कोरोना से निपटने के इंतजामों को देखने पहुंचे अधिकारी, होम आईसोलेशन पर चल रहे लोगों से की बात

mnadsaur news

mnadsaur news

मंदसौर

भय के इस माहौल में जनता के साथ-साथ हमें ज्यादा जागरूक होने की जरूरत है। वायरस से लडऩे का हमारा आत्मविश्वास आमजन के समर्थन पर निर्भर करेगा। समूचे क्षेत्र में हमें कोरोना वायरस जैसी महामारी से निपटने के हमारे इंतजाम पुख्ता होने चाहिए। यह बात शनिवार को मल्हारगढ़ एसडीएम बिहारी सिंह ने बस स्टैंड पर निरीक्षण के दौरान अधिनस्थ कर्मचारियों को कही। एसडीएम ने अधिकारियों से बीमारी से जुड़े तथा उनका सामना करने के लिए की जा रही तैयारियों को जाना। एसडीएम ने नायब तहसीलदार सविता राठौर को आपात व्यवस्था के लिए टेंट, बिस्तर, कनात सहित अन्य तैयारियों को लेकर दिशा निर्देश दिए। एसडीएम ने नगर परिषद के समस्त कर्मचारियों व पटवारियों को सुबह 6 बजे से अपने कार्यक्षेत्र पर पहुंचने के लिए निर्देशित किया। एसडीएम ने उपस्थित प्रशासनिक अधिकारियों से कहा कि संदिग्ध मरीज मिलने की अवस्था में हमें कोई कार्रवाई करने से पहले चिकित्सकीय जांच करवाना है। जिससे अभियान से जुड़े अन्य लोग संक्रमण से बचकर रह सके। एसडीओपी अभिषेक तिवारी ने कहा कि कोरोना वायरस का मुकाबला हथियारों से नहीं किया जा सकता है मात्र सतर्कता एवं जागरूकता ही बचाव का उपाय है। पुलिस की जिम्मेदारी है राष्ट्रीय स्तर पर बन रही नीतियों का हम आम आदमी से सख्ती से पालन करवावे। इसके पश्चात नायब तहसीलदार सविता राठौरए सीएमओ राजेश गुप्ता एवं पटवारी सुरेश श्रीवास्तव अपनी टीम के साथ नगर के होम आइसोलेशन पर चल रहे लोगों से मिलने उनके घर पहुंचे तथा वहां उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली ।
००००००००००००००००००००००००००००००००००००००

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो