script

अंडरब्रिज के लिए आठवें दिन कई संगठनों ने अपना समर्थन देकर मांग को किया बुलंद

locationमंदसौरPublished: Nov 26, 2021 10:43:00 pm

Submitted by:

sachin trivedi

शुक्रवार को आठवे दिन धरना जारी रहा

अंडरब्रिज के लिए आठवें दिन कई संगठनों ने अपना समर्थन देकर मांग को किया बुलंद

अंडरब्रिज के लिए आठवें दिन कई संगठनों ने अपना समर्थन देकर मांग को किया बुलंद

शामगढ़. नगर के सुवासरा नाके के पास स्थित फाटक को बंद करने के बाद से अंडरब्रिज बनाने की मांग लगातार तूल पकड़ती जा रही है। शुक्रवार को आठवे दिन लगातार धरना जारी रहा। इस दौरान कई सामाजिक व धार्मिक संगठनों व समाजों ने धरना स्थल पर पहुंचकर समर्थन दिया और अंडरब्रिज निर्माण की मांग उठाई।
सुवासरा नाके के पास पूर्व में स्थित दिल्ली मुंबई रेल मार्ग पर अति प्राचीन फाटक नंबर 46 को १८ नवंबर को मेंटेनेंस का नाम देकर पूर्ण रूप से बंद कर दी गई। इसे लेकर अंडर ब्रिज बनाओ समिति द्वारा लगातार आठवें दिन धरना प्रदर्शन किया जा रहा है।

धरना प्रदर्शन के दौरान शुक्रवार को आठवें दिन सुबह 11 बजे राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भीम सेना के दत्तू मेढ़े एवं मालवा निमाड़ प्रभारी भीम सेना के दूल्हे सिंह आजाद भीम सेना के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता धरना स्थल पर पहुंचे और रेलवे फाटक बंद होने के बाद अंडर ब्रिज निर्माण की मांग को लेकर जायज ठहराया और प्रशासन को इसे जल्द से जल्द मांग को पूरा करने के लिए कहा गया।वही दोपहर 2 बजे अंजुमन कमेटियां, मंडी, जुनी शामगढ़, आलमगढ़, राव कॉलोनी, मरकस आलमगढ़, अपनी अपनी कमेटियों के साथ धरना स्थल पर पहुंचे और सभी सदर ने अंडर ब्रिज बनाने को लेकर अपना समर्थन दिया है। रेलवे फाटक बंद होने से सभी समाज जनों में परेशानियां आ रही है। धरने को लेकर कई सामाजिक संगठनों के सदस्य इसका समर्थन कर रहे हैं। अंडर ब्रिज बनाओ समिति के सदस्य ने बताया कि 1 सप्ताह बीत गया है शांतिपूर्वक तरीकों से धरना स्थल पर धरना दिया जा रहा है।

ट्रेंडिंग वीडियो