मंदसौर में सीपीएस पद्धति से अफीम डोडो की तौल प्रक्रिया शुरू हो गई है। विभाग किसानों को 200 प्रति किलो के मान से किसानों को डोडा का भुगतान कर रहा है। मंदसौर के नारकोटिक्स विभाग परिसर में दो खंडो के डोडा तौल शुरू किया गया। वही सीतामऊ और गरोठ में भी डोडा तौल की शुरुआत हो चुकी है। जिले के करीब चार हजार किसानों को सीपीएस पद्धति के तहत लायसेंस दिया गया था। इससे 908 किसानों ने फसल को नष्ट करवा दिया। जिले के ढाई हजार से ज्यादा किसान अफीम डोडा को विभाग को सौंपेंगे इसकी प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। सोमवार को प्लास्टिक के कट्टो में डोडा भरकर तौल केंद्र पहुंचे। अधिकारियों ने डोडा वेरिफिकेशन के बाद तौल किया। जिले में करीब 687 गांव के 2 हजार 691 अफीम किसान अफीम डोडा सौंपेंगे। पहले दिन जिले के चार अफीम केंद्रों पर करीब 144 किसानों ने अपना डोडा तुलवाया। ऐसे में केंद्रों पर दिनभर किसानों का जमघट लगा रहा।
५ मई तक चलेगा जिले में सीपीएस में डोडो के तौल का काम
्रनारकोटिक्स कार्यालय पर अफीम के पहले खंड में पहले दिन २६ किसानों को तौल के लिए डोडा लेकर बुलाया गया। पहले खंड में ७२३ किसानों का सीपीएस के तहत डोडो का तौल होना है। वहीं दूसरे खंड में ८२२ किसानों का तौल होना है और पहले दिन ५० किसानों को डोडा लेकर बुलाया गया। वहीं तीसरे केंद्र पर ३० किसानों को बुलाया गया जबकि यहां पर ७५३ किसानों का डोडा तौला जाना है। वहीं गरोठ में ३५३ किसानों का तौल होना है लेकिन पहले दिन ३८ किसानों को तौल केंद्र पर बुलाया गया। जिले के तीन खंडों के साथ गरोठ में भी सोमवार से एक साथ शुरु हुए सीपीएस में तौल का काम ५ मई तक चलेगा।
फैक्ट फाइल..
सीपीएस में पहले खंड में बुलाए गए किसान -२६
सीपीएस में दूसरे खंड में बुलाए गए किसान -५०
सीपएस में तीसरे खंड में बुलाए गए किसान-३०
गरोठ में सीपीएस में बुलाए गए किसान- ३८
सीपीएस में डोडो का तौल होगा-५ मई तक