scriptOnly 16 days left in Gaurav Divas and work on Tailiya Talab incomplete | गौरव दिवस में बचे सिर्फ १6 दिन और तैलिया तालाब पर अधूरा पड़ा काम | Patrika News

गौरव दिवस में बचे सिर्फ १6 दिन और तैलिया तालाब पर अधूरा पड़ा काम

locationमंदसौरPublished: Nov 22, 2022 10:27:48 am

Submitted by:

Nilesh Trivedi

गौरव दिवस में बचे सिर्फ १6 दिन और तैलिया तालाब पर अधूरा पड़ा काम

गौरव दिवस में बचे सिर्फ १6 दिन और तैलिया तालाब पर अधूरा पड़ा काम
गौरव दिवस में बचे सिर्फ १6 दिन और तैलिया तालाब पर अधूरा पड़ा काम

मंदसौर.
मंदसौर अपना पहला गौरव दिवस ८ दिसंबर को यानी सिर्फ १६ दिन बाद मनाएगा। मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान इस दिन मंदसौर आएगा और सम्राट यशोधर्मन की शहर की पहली प्रतिमा का लोकार्पण करेंगे। सम्राट की प्रतिमा ग्वालियन में तैयार हो रही है। वहीं दूसरी और नगर पालिका ने गौरव महोत्सव के कार्यक्रम का आयोजन शुरु कर दिया है। अब बड़ा सवाल यह है कि इतना कम समय बचा है और अब तक काम आधा भी नहीं हुआ है। इसके बाद भी नगर पालिका का तकनीकि अमला हो या अधिकारी इस पर ध्यान नहीं दे रहे है। वहीं यह भी देखने में आ रहा है कि आनन-फानन में काम करवाने के चलते नपा ने काम तो दे दिया है अब ठेकेदार अपने हिसाब से काम कर रहा है। ऐसे में यहां आने वाले इंजीनियरो की ठेकेदार सुन भी नहीं रहा है। ऐसे में अब उलझन यह हो गई कि कम समय में काम पूरा करवाने और सम्राट की प्रतिमा से पहले सबकुछ पूरा करना भी चुनौतीपूर्ण हो गया है।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.