scriptभाजपा महामंत्री की टायर फैक्ट्री को बंद करने के आदेश | Order to close the tire factory of BJP General Secretary | Patrika News

भाजपा महामंत्री की टायर फैक्ट्री को बंद करने के आदेश

locationमंदसौरPublished: Nov 20, 2019 12:00:51 pm

Submitted by:

Vikas Tiwari

भाजपा महामंत्री की टायर फैक्ट्री को बंद करने के आदेश

mandsaur news

mandsaur news

मंदसौर.
भाजपा जिला महामंत्री महेंद्र चौरडिय़ा की मुल्तानपुरा स्थित सिद्धचक्र टायर फैैक्ट्री को बंद करने के आदेश एसडीएम न्यायालय ने दिए है। एसडीएम न्यायालय ने यह आदेश मंगलवार को दिए है। इस फैक्ट्री में तीन बार आग लग चुकी है और दो मजदूरी की मौत भी हो चुकी है। इसके अलावा इस फैक्ट्री से प्रदूषण हो रहा था। जलस्त्रोत दूषित हो रहे थे और रहवासियों को स्वास्थ्य संबंधी समस्या सहित अन्य कारणों के चलते आदेश दिए गए है।
सीएसपी नरेंद्र सौलंकी ने बताया कि सिद्धचक्र टायर फैक्ट्री में बार-बार घटनाए हो रही थी। जिसको लेकर एसडीएम न्यायालय में धारा १३३ सीआरपीसी के अंतर्गत इस्तागासा लगाया था। इसके अलावा मुल्तानपुरा के रहवासियों द्वारा कलेक्टर मनोज पुष्प से लेकर एसडीएम अंकिता प्रजापति को भी शिकायत की गई थी।
तीन बार लग चुकी आग
मुल्तानपुरा स्थित टायर फैक्ट्री में तीन बार आग लग चुकी है। जिसमें जनवरी माह के अंत में आग लगी थी। जिसमें मजदूर राजू पिता बूथराम मेघवाल उम्र २३ वर्ष निवासी रमईपुर थाना पहाड़ी जिला चित्रकूट यूपी और नरेंद्र पिता फू लचंद्र मेघवाल उम्र १९ साल निवासी रमईपुर थाना पहाड़ी जिला चित्रकूट यूपी की मौत हो गई थी। ओर दो कर्मचारी झुलस गए थे। दूसरी बार आग ५ सितंबर को लगी थी। और तीसरी आग अक्टूबर माह में लगी थी। लगातार तीन बार इस फैक्ट्री में आग लग चुकी है।
इनका कहना…
एसडीएम अंकिता प्रजापति ने बताया कि मुल्तानपुरा स्थित सिद्धचक्र टायर फैक्ट्री को बंद करने के आदेश दिए है। इस फैक्ट्री से प्रदूषण हो रहा था। इसके अलावा बार-बार आग लग रही थी। इससे जलस्त्रोत भी दूषित हो रहे थे। इसके सहित कई कारण है।
००००००००००००००००००
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो