मंदसौरPublished: Jun 09, 2023 06:11:06 pm
Sanjana Kumar
दरअसल तरुण नामदेव इस वीडियों में मंदसौर के प्रसिद्ध पशुपतिनाथ की प्रतिमा के सामने ही डांस करते नजर आ रहे हैं। वे भोला बाबा दे दे नोट छापन की मशीन... गाने पर डांस करते नजर आए।
मंदसौर। प्रदेश के मंदिरों में आए दिन डांस कर रील बनाने और उसे सोशल मीडिया पर अपलोड करने के मामले आए दिन सामने आते रहते हैं। पिछले दिनों जहां उज्जैन महाकाल मंदिर में दो महिला सुरक्षाकर्मियों का बॉलीवुड डांस का वीडियो वायरल हुआ था, वहीं अब मंदसौर में तरुण नामदेव का एक वीडियो वायरल हुआ है। इस वीडियो के सामने आने के बाद हंगामा मच गया है। दरअसल तरुण नामदेव इस वीडियों में मंदसौर के प्रसिद्ध पशुपतिनाथ की प्रतिमा के सामने ही डांस करते नजर आ रहे हैं। वे भोला बाबा दे दे नोट छापन की मशीन... गाने पर डांस करते नजर आए।