scriptमहिलाओं ने सड़क पर किया प्रदर्शन, चूल्हे पर बनाई रोटियां एवं चाय | Patrika News | Patrika News

महिलाओं ने सड़क पर किया प्रदर्शन, चूल्हे पर बनाई रोटियां एवं चाय

locationमंदसौरPublished: Jun 12, 2018 08:24:36 pm

Submitted by:

harinath dwivedi

घरेलू गैस सिलेंडर के भाव में लगातार वृद्धि को लेकर कांग्रेसजनो ने किया प्रदर्शन

patrika

महिलाओं ने सड़क पर किया प्रदर्शन, चूल्हे पर बनाई रोटियां एवं चाय

मंदसौर । महिला कांग्रेस नेत्रियों एवं कांग्रेस नेताओं ने मंगलवार को शहर के गांधी चौराहे पर प्रदर्शन किया। घरेलू गैस सिलेंडर के भाव में लगातार वृद्धि होने के कारण महिलाओं ने केन्द्र एवं राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। यहां महिलाओ ने गैस के दो सिलेंडर रखकर उनको माला पहनाई एवं दो चूल्हे जलाकर एक पर रोटियां बनाई तो दूसरे चूल्हे पर चाय बनाई एवं सभी को पिलाई। बाद में एक ज्ञापन राष्ट्रपति के नाम नायब तहसीलदार मुकेश सोनी को सौंपा। इस अवसर पर जिला महिला कांग्रेस अध्यक्ष बबीतासिंह तोमर ने कहा कि भाजपा की केन्द्र व मध्यप्रदेश राज्य सरकार द्वारा घरेलू गैस के भावों में निरंतर वृध्दि की जाने से आम जनता व खासकर गृहणियां अत्यंत ही परेशान हैं। सरकार ने थोड़े थोड़े दिनों में घरेलू गैस के भावों में निरंतर वृध्दि कर आम जनता पर भारी कुठाराघात किया है। उन्होंने कहा कि जहां एक ओर प्रधानमंत्री और भारत सरकार के द्वारा यह प्रचार किया जा रहा है कि उन्होंने प्रत्येक परिवार को घरेलू गैस कनेक्शन देकर प्रदूषण से मुक्ति की दिशा में कदम उठाया है, दूसरी ओर निरंतर गैस के भाव वृध्दि के कारण गरीब परिवार मुसीबत में है। महिला कांग्रेस पूरे देश में इस भाव वृध्दि का विरोध करती है एवं मांग करती है कि तत्काल घरेलू गैस भाव वृध्दि तत्काल वापस ली जाएं। जिला कांग्रेस पूर्व अध्यक्ष मुकेश काला एवं जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष महेन्द्रसिंह गुर्जर ने केन्द्र एवं राज्य की भाजपा सरकार को जन विरोधी सरकार बताया। जिला कांग्रेस महामन्त्री डॉ राघवेन्द्रसिंह तोमर एवं शहर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष मोहम्मद हनीफ शेख ने कहा कि भाजपा नेतृत्व वाली सरकार सिर्फ जुमलों की सरकार है। आम आदमी के हितों से इसका कोई सरोकार नहीं है। ज्ञापन का वाचन रूपल संचेती ने किया। इस अवसर पर शहर महिला कांग्रेस अध्यक्ष लक्ष्मी रैकवार, रंजना पाटिल, रुखसार गौरी, सुनीता बंडी, नेहा धाकड़, नानूबाई जटिया, शीला गौतम, वर्षा सांखला, अन्नपूर्णा जैन, चम्पाबाई रैकवार, पल्लवी कल्याणी, सुमन रैकवार, गीताबाई, रजनी धाकरे, यशोदा पंवार, दीपिका पाटिल उपस्थित थे। आभार जिला महामंत्री सीमा राठौर ने माना।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो