scriptतपस्याएं पूर्ण, 46 तपस्वियों का निकला सामूहिक वरघोड़ा | Patrika News | Patrika News

तपस्याएं पूर्ण, 46 तपस्वियों का निकला सामूहिक वरघोड़ा

locationमंदसौरPublished: Sep 02, 2018 09:08:34 pm

Submitted by:

harinath dwivedi

अठायी तप के तपस्वियों ने भी की भागीदारी

patrika

तपस्याएं पूर्ण, 46 तपस्वियों का निकला सामूहिक वरघोड़ा

मंदसौर । प्रसन्नचंद्रसागर मसा, साध्वी अर्हमप्रियाश्री मसा की निश्रा में रविवार को सिद्धाचल तपस्वियों की अनुमोदनार्थ चल समारोह निकाला गया। श्रीसंघ के आमंत्रण पर साध्वी विमलप्रभाश्री भी चल समारोह में शामिल हुई। सिद्धाचल के 42 तपस्वियों व अठायी तप करने वाले 4 तपस्वियों का सामूहिक रूप से वरघोडा तलेरा विहार सिथत चिदपुण्य आराधना भवन से निकाया गया। वरघोडा, प्रभुजी की रथयात्रा व तपस्वियों के बहुमान के अवसर पर सांसद सुधीर गुप्ता, नपाध्यक्ष प्रहलाद बंधवार ने तपस्वियों के तप की अनुमोदना की।
बैलगाड़ी में निकली भगवान आदिनाथ की रथयात्रा
आदिनाथ जैन पोरवाल श्वेताम्बर मंदिर एवं घार्मिक ट्रस्ट के तत्वधान में सभी 46 तपस्वियों को सामूहिक वरघोडा तलेरा विहार से निकाया गया। बैंड बाजों के साथ निकले इस चल समारोह में 15 बग्गियां शामिल हुई। इन्ही बग्गियों में सवार होकर तपस्वियों का भव्य वरघोडा, निकाला गया। चल समारोह में 21 ढोल, बैंडबाजे के साथ ही इन्द्र ध्वजा, अश्व भी शामिल हुए। भगवान आदिनाथ की रथयात्रा पारम्परिक रूप से बैलगाड़ी में निकाली गई। तपस्वियों ने इस चल समारोह में रग बिरंगी वेशभूषा में तथा श्रीसंघ के पदाधिकारियों व प्रमुख कार्यकर्ताओं ने केशरिया पगडी व दुपट्टे का पहनकर सहभागिता की। यह चल तलेरा विहार से प्रांरभ होकर मालगोदाम रोड, आचार्य नवरत्न सूरि मार्ग होते हुए पुन: तलेरा विहार पहुंचा। प्रभुजी की रथयात्रा की जगह- जगह गहुली कर अगवानी की गई। महिलाओं ने सिर पर कलश धारण कर तथा अष्ठमंगल घारण्ध करते हुए चल समारोह की शोभा बढ़ाई। सिद्धाचल पट के लाभार्थीयों अशोक मोदी परिवार ने भी सहभागीता की।
तपस्वियों का हुआ बहुमान
संत गणिवर्य प्रसन्नसागर मसा की निश्रा में तलेरा विहार स्थित चिहपुण्य आराधना भवन में सभी तपस्वियों का श्रीसंघ के द्वारा बहुमान किया गया। तपस्वियों को चांदी का सिक्का श्रीफल भेंटकर तथा दुपट्टा ओडाकर श्रीसंघ ने उनके अनुमोदना की। पोरवाल समाज की कई संस्थाओं व तपस्वियों के रिश्तेदारों ने भी तपस्वियों का कार्यक्रम में बहुमान किया। सिद्धाचल की तपस्या रमेशचंद्र डालर, सरित जैन, अंशुल जैन, श्रेहा जैन, विभा जैन, संयम जैन, अनिता जैन, सरिता, रितेश जैन, रश्मि जेन, प्रमोद जैन नपा, शोभा जैन, अनिता पोरवाल, मुक्ता जैन, सीमा जैन उपस्थित थे। जो रविवार को पूर्ण हुई इन्ही तपविस्यों का भव्य वरघोडा निकाला गया। स्वामीवात्सल्य का लाभ मांगीलाल हवेलीवाल परिवार, बाबुलाल चौमहेलावाला परिवार, कुशल कुमार वरमण्डवाला परिवार दलोदा, सागरमल जावद वाला, प्रवीण जैन परिवार, सुरेश कनघट्टी वाला परिवार ने लिया। कार्यक्रम में आदिनाथ जैन पोरवाल ट्रस्ट के अध्यक्ष रमेशचंद्र डालर, विनोद पोरवाल, कांतिलाल जैन, रमेश मच्छीरक्षक, बाबुलाल चोम्बेलवाला, योगेश पटोल, दिनेश जैन, पियुष जैन उपस्थित थे।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो