scriptबच्चों से एसडीएम ने पूछा खाना कैसा मिलता है बच्चे बोले आलू की ही मिलती हैसब्जी | Patrika News | Patrika News

बच्चों से एसडीएम ने पूछा खाना कैसा मिलता है बच्चे बोले आलू की ही मिलती हैसब्जी

locationमंदसौरPublished: Aug 30, 2018 08:57:12 pm

Submitted by:

harinath dwivedi

कम संख्या देख एसडीएम ने पूछे सवाल

patrika

बच्चों से एसडीएम ने पूछा खाना कैसा मिलता है बच्चे बोले आलू की ही मिलती हैसब्जी

मंदसौर । एसडीएम एसएसल शाक्य, तहसीलदार ब्रह्मस्वरुप श्रीवास्वत अमले के साथ गुरुवार को शहर के कालाखेत के समीप बालागंज क्षेत्र में संचालित शासकीय स्कूल में बने मतदान केंद्र का निरीक्षण करने पहुंचे। केंद्र के निरीक्षण के साथ ही उन्होंने यहां संचालित स्कूल का भी निरीक्षण किया। इस दौरान बच्चों की कम उपस्थिति को लेकर सवाल किए तो शिक्षक बंगले झांकते नजर आए। और जवाब में भी अफसरों को कम छात्र संख्या के लिए बहानों भरा जवाब दिया। इसके बाद जब एसडीएम ने वहां एक छात्रा से पूछा कि खाना रोज मिलता है, कैसे मिलता है तो छात्रा ने बोला की खाना मिलता है और रोज आलू की सब्जी आती है।इस परिसर में कई स्कूल संचालित है। एसडीएम व तहसीलदार ने बच्चों से अन्य बिंदुओं पर भी बात की। इसके बाद स्कूल स्टॉफ से भी व्यवस्थाओं को लेकर जानकारी ली।
करीब ७० मतदान केंद्रों का किया निरीक्षण
एसडीएम -तहसीलदार सहित पूरे अमले ने गुरुवार को कलेक्टर के निर्देश के बाद शहर के करीब ७० मतदान केंद्रों का एक ही दिन में निरीक्षण किया। ३१ अगस्त मतदाता सूची में नाम जुड़वाने की अंतिम तिथि है। इसके साथ ही समस्त मतदान केंद्रों पर व्यवस्थाओं को लेकर भी निरीक्षण किया। तहसीलदार श्रीवास्तव ने बताया कि दिनभर में मंदसौर शहर के करीब 70 मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया। इसमें नवविवाहिता व दिव्यांगजनों के नाम तो शेष नहीं रहें। इसके साथ ही नाम जुड़वाने के काम के साथ ही अन्य जानकारी लेते हुए निर्देश दिए। इसके साथ ही बीएलओ की मदद के लिए पटवारियों से लेकर नपा के कर्मचारियों व शिक्षकों की ड्युटी भी लगाई गई है। ३१ अंतिम तिथि है और इस दौर में कोई भी नाम मतदाता सूची में वंचित नहंी रहना चाहिए। बीएलओ को भी घर-घर पहुंचकर जानकारी जुटाकर नाम जोडऩे के लिए निर्देशित किया गया। निरीक्षण के दौरान केंद्रों की व्यवस्था से लेकर जहां स्कूल है वहां की व्यवस्थाओं को देखकर भी आवश्यक दिशा-निर्देश दिए है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो