scriptकहीं आंगन में जलेंगे दीप तो कहीं फूटेगी दही हांडी | Patrika News | Patrika News

कहीं आंगन में जलेंगे दीप तो कहीं फूटेगी दही हांडी

locationमंदसौरPublished: Sep 02, 2018 09:31:47 pm

Submitted by:

harinath dwivedi

झांकियों व अखाड़ो संग आज निकलेगा चल समारोह

patrika

कहीं आंगन में जलेंगे दीप तो कहीं फूटेगी दही हांडी

मंदसौर । भगवान श्रीकृष्ण की जन्म जयंती पर सोमवार को कईआयोजन होंगे। इस दौरान कहीं दही हांडी फूटेेगी तो कहीं शोभायात्राएं निकाली जाएगी। यहीं नहीं शहर के ग्वाला समाजजनेां द्वारा घर-घर में ११-११ दीप जलाएं जाएंगे। विश्व हिंदू परिषद के तत्वावधान में शहर में जन्माष्टमी पर्व एवं विहिप के स्थापना दिवस को लेकर चल समारोह निकाला जाएगा। इसमें १२ झांकियां व २० अखाड़े शामिल होंगे। कार्यक्रम को लेकर तैयारियां लगभग पूर्णहो चुकी है।
चार जगह होंगे मटकी फोड़ आयोजन
शहर में चार स्थानों पर इस बार मटकी फोड़ के आयेजन होंगे। हर बार शहर के गांधी चौराहे व रामटेकरी क्षेत्र में ही मटकी फोड़ प्रतियोगिता का आयोजन होता रहा है। लेकिन इस बार शहर के महाराणा प्रताप बस स्टैंड एवं नेहरु बस स्टैंड क्षेत्र में भी मटकी फोड़ प्रतियोगिता का आयोजन होगा। नेहरु बस स्टैंड पर त्रिनेत्र उत्सव समिति द्वारा भारत माता चौराहे से नेहरु उद्यान तक मटकी बांधी जाएगी। सांय 7 बजे आयोजित कार्यक्रम में जो भी टीम इस मटकी को उतारेगी उसे २१ हजार रुपए नगद राशि का पुरस्कार दिया जाएगा। कार्यक्रम में भगवान कृष्ण के भक्ति गीतो की प्रस्तुति भी दी जाएगी। अतिथि सांसद सुधीर गुप्ता,भाजपा प्रदेश महामंत्री बंशीलाल गुर्जर, एसपी मनोजकुमार सिंह होंगे। वहीं महाराणा प्रताप बस स्टैंड पर श्रीकृष्ण कामधेनु सामाजिक संस्था द्वारा रात्रि ८ बजे दही हांडी फोड़ का आयोजन किया जाएगा। यहां क्रेन पर दही हांडी को लगाया जाएगा। इसमें शहर की कईटीमें हिस्सा लेगी। अतिथि विधायक यशपालसिंह सिसौदिया, कलेक्टर ओपी श्रीवास्तव, एसपी मनोज कुमार सिंह होंगे। विहिप द्वारा शहर के गांधी चौराहे पर मटकी फोड प्रतियेागिता का आयोजन शाम ६ बजे होगा। वहीं रामटेकरी क्षेत्र में भी मटकी फोड़ प्रतियोगिता का आयोजन होगा।
११ अखाड़े व 1७ झांकियों के साथ निकलेगा चल समारोह
श्रीकृष्ण जन्मोत्सव एवं विश्व हिंदू परिषद के स्थापना दिवस के अवसर पर विश्व हिंदू परिषद द्वारा चल समारोह निकाला जाएगा। विहिप के जिलाध्यक्ष प्रकाश पालीवाल ने बताया कि 3 सितंबर को चल समारोह केशव सत्संग भवन खानपुरा से प्रात: 1०.30 बजे प्रारंभ होकर शहर के मुख्य मार्गो से होता हुआ गांधी चोराहा पहुंचेगा इस चल समारोह में ११ अखाड़े तथा 1७ झांकियां रहेगी। कार्यक्रम में स्वचलित ४ झांकियां रहेगी। चल समारोह का मुख्य आकर्षण कृष्ण लीला की झांकी रहेगी। इस चल समारोह में मातृशक्ति, दुर्गावाहिनी सहित करीब ७०० माताएं- बहने शामिल होगी और सिर पर कलश लिए चलेगी तथा विभिन्न वेशभूषा में बालिकाएं नृत्य करती हुई चलेगी। समापन गांधी चौराहा पर होगा। यहां धर्मसभा के बाद मटकी फोड़ का आयोजन होगा।
श्रीधाम वृन्दावन की तरह मनेगा जन्माष्टमी उत्सव
श्री रामहट्ट संघ मंदसौर के तत्वावधान में 3 सितंबर को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव फतेहपुरिया अग्रवाल धर्मशाला नेहरू बस स्टैंड मंदसौर पर धूमधाम से मनाया जाएगा। यहां कृष्ण लीला पर आधारित नाटक, नृत्य, कीर्तन होंगें साथ ही आकर्षक पुष्प सजावट भी की जाएगी। निर्धारित कार्यक्रम अनुसार शाम 4 से 5 बजे रंगोली ड्राइंग प्रतियोगिता, 5 से 6 .30 ड्रामा (प्रोजेक्टर द्वारा), सायं 6 .30 से 8 .30 तक नृत्य, कीर्तन व आरतियां, 8 .30 से 10.30 तक महाभिषेक, 10.30 से 11.30 तक कृष्णलीला पर प्रवचन एवं रात्रि 12 बजे महाआरती आयोजित की जाएगी।
आंगन में जलेंगे ११-११ दीप, होगी भजन संध्या
श्रीकृष्ण ग्वाला गवली समाज मंदसौर द्वारा श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर ३ सितंबर को गांधी चौराहा स्थित श्री हरदेवलाला मंदिर से ग्वाला गवली समाज का चल समारोह व कलश यात्रा निकाली जाएगी। समारोह में 251 महिलाएं सिर पर कलश धारण किए चलेगी। भगवान कृष्ण के जीवन चित्रण पर आधारित दो झांकियां, गाजे-बाजे और ताशे पार्टियां चल समारोह की शोभा बढ़ाएगी। जन्माष्टमी की संध्या के बाद भजन संध्या होगी। रात 12 बजे आतिशबाजी के साथ महाआरती होगी। केक काटकर कृष्ण कन्हैया के जन्म उत्सव की खुशी मनाई जाएगी। जन्माष्टमी की संध्या में समाजजन अपने घरों के आंगन में 11- 11 दीप जलाएंगे। ग्वाल धामों पर रोशनी भी होगी। समाजजनों को चल समारोह में शामिल होने का निमंत्रण देने के लिए रविवार को युवाओं द्वारा रविवार को शहर में वाहन रैली भी निकाली गई।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो