script

छात्र जीवन अमूल्य है, उत्साह और उन्नति के लिए अनिवार्य है सारे अनुभव

locationमंदसौरPublished: Sep 08, 2018 07:29:52 pm

Submitted by:

harinath dwivedi

छात्र जीवन अमूल्य है, उत्साह और उन्नति के लिए अनिवार्य है सारे अनुभव

patrika

छात्र जीवन अमूल्य है, उत्साह और उन्नति के लिए अनिवार्य है सारे अनुभव

मन्दसौर । महाविद्यालयीन छात्रों में सृजनात्मक प्रतिभाओं को उभारने एवं विकसित करने के लिए उच्च शिक्षा मप्र शासन द्वारा प्रतिवर्ष युवा उत्सव का आयोजन किया जाता है। इस वर्ष भी महाविद्यालय में 7 एवं 8 सितम्बर 2018 को दो दिवसीय युवा उत्सव आयोजित किया गया।
कार्यक्रम का उद्घाटन पीजी कॉलेज के प्राचार्य डॉ. आरके सोहोनी ने किया। उन्होंने कहा कि युवा उत्सव से विद्यार्थियों को जीवन में अपनी कला को निखारने का अवसर मिलता है। इसका सभी विद्यार्थियों को उपयोग करना चाहिए। छात्र जीवन अमूल्य है और इससे प्राप्त सारे अनुभव आगामी जीवन में उत्साह और उन्नति के लिए अनिवार्य है। युवा उत्सव में विभिन्न प्रतियोगिताओं रांगोली, भाषण, वाद-विवाद, मूक अभिनय, सुगम संगीत, हास्य नाटिका, प्रश्न मंच, स्पॉट पेंटिंग, कोलाज, कार्टूनिंग, पोस्टर निर्माण, क्ले मॉडलिंग, एकल नृत्य, समूह नृत्य, आदिवासी नृत्य, इत्यादि प्रतियोगिताएं आयोजित की गई।
रांगोली, भाषण, वाद-विवाद के विजेता
रांगोली प्रतियोगिता में नेहा राठौर (बीएस-सी प्रथम वर्ष), अर्पिता पिलोदिया (बीएससी पंचम सेम), मुस्कान वेद (बीसीए पंचम सेम)। भाषण प्रतियोगिता में प्रथम आयुषी जेठानिया (एमएससी तृतीय सेम गणित), राहुल पाटीदार (एमएससी तृतीय सेम गणित), शैफाली यादव (बीए द्वितीय वर्ष)। वाद-विवाद प्रतियोगिता के पक्ष में प्रथम अंजली यादव (बीए द्वितीय वर्ष), राहुल पाटीदार (एमएससी तृतीय सेम), मुस्कान वेद (बीसीए पंचम सेम), विपक्ष में – आयुषी जेठानिया (एमएससी तृतीय सेम), रूचि देराश्री (बीए प्रथम वर्ष), निकिल शर्मा (बीए द्वितीय वर्ष) रहे।
सुगम गायन, क्ले मॉडलिंग, प्रश्न मंच, पेंटिंग के विजेता
सुगम गायन में प्रथम ईशा प्रजापत (बीए प्रथम वर्ष), आंचल सोनी (बीएससी द्वितीय वर्ष सीडटेक), आयुषी जेठानिया (एमएससी तृतीय सेम)। क्ले मॉडलिंग में प्रथम- निखिल शर्मा (बीएससी द्वितीय वर्ष), अर्पिता पिलोदिया (बीएससी पंचम सेम), मुस्कान वेद (बीसीए पंचम सेम)। प्रश्न मंच में प्रथम -प्रियांशी चपरोत (बीएससी द्वितीय वर्ष कम्प्यू.सा.), सीमा धाकड़ (बीसीए द्वितीय वर्ष), गरिमा देबाना (बीसीए प्रथम वर्ष)। स्पॉट पेंटिंग में प्रथम – अंजली जैन (एमएससी तृतीय सेम रसायन), अर्पिता पिलोदिया (बीएससी पंचम सेम), हीना पुरोहित (बीए पंचम सेम)। कोलॉज में प्रथम -अर्पिता पिलोदिया (बीएससी पंचम सेम), निखिल शर्मा (बीएससी द्वितीय वर्ष), अंजली जैन (एमएसी तृतीय रसायन)। कार्टूनिंग में – अंजली जैन (एमएससी तृतीय सेम रसायन) व वंशिका यादव (बीएससी पंचम सेम बायोटेक) व मुस्कान वेद (बीसीए पंचम सेम)। पोस्टर निर्माण में प्रथम अर्पिता पिलोदिया (बीएससी पंचम), मुस्कान वेद (बीसीए)। एकल गायन (पाश्चात्य) में अदिति गौड (बीएससी पंचम सेम), यश हाडा (एमए. प्रथम सेम अंग्रेजी)। समूह गायन में प्रथम अंजली यादव (बीए द्वितीय वर्ष), अदिति गौड (बीएससी पंचम सेम) रहे।

ट्रेंडिंग वीडियो