scriptफल विक्रेता की निरीक्षक ने चौराहे पर की धुनाई | Patrika News | Patrika News

फल विक्रेता की निरीक्षक ने चौराहे पर की धुनाई

locationमंदसौरPublished: Sep 15, 2018 08:27:13 pm

Submitted by:

harinath dwivedi

फल विक्रेता की निरीक्षक ने चौराहे पर की धुनाई

patrika

फल विक्रेता की निरीक्षक ने चौराहे पर की धुनाई

मंदसौर । शहर के बीपीएल चौराहें पर शनिवार को दोपहर में एक फल विक्रेता को पुलिसकर्मीकी कार को हल्की से टक्कर मारना भारी पड़ गया। पुलिस विभाग में जिले में रेडिया शाखा में निरीक्षक ने खाकी रोब दिखाते हुए बीच चौराहें पर फल विक्रेता की जमकर धुनाई कर दी। छोटी से गलती पर बुरी तरह फल विक्रेता की हो रही धुनाई को देख सड़क से गुजर रहे लोगों के साथ आसपास के दुकानदार व अन्य लोगों की भीड़ वहां जमा हो गई। आक्रोशित भीड़ ने निरीक्षक को घेरा और आक्रोश व्यक्त किया। भीड़ को देख निरीक्षक अपनी ही कार में कैद हो गया। इसी दौरान कोतवाली थाने सहित अन्य थानों का पुलिसबल भी यहां पहुंचा। आधे घंटे तक हंगामें के बाद अन्य पुलिसकर्मी भीड़ से बचाते हुए निरीक्षक को बचाकर ले गए। मामला बढ़ा मौजूद भीड़ पीडि़त को लेकर सीएसपी कार्यालय पर पहुंचे और निरीक्षक पर कार्रवाई की मांग की। सीएसपी के आश्वासन के बाद भीड़ यहां से लौट गई।लेकिन शाम तक एफआईआर नहीं हुई थी।
यह था पूरा घटनाक्रम
जानकारी के अनुसार दोपहर १२ बजे के करीब बीपीएल चौराहे से मंागुदास बैरागी फल लेकर लोडिंग वाहन से जा रहा था। तभी यहां से गुजर रहे रेडीयो शाखा के निरीक्षक केके शर्मा की कार से लोडिंग वाहन की हल्की से टक्कर हो गई।इस पर गुस्सा होकर शर्मा ने फल विक्रेता मांगुदास को कार से उतरकर खरी-खोटी सुनाई। इस पर बैरागी ने गलती की माफी शर्मासे मांग ली। लेकिन फिर भी शर्माका गुस्सा शांत नहीं हुआ और कार में से लट्ठ निकालकर बैरागी की जमकर धुनाईकर दी। बुरी तरह बीच चौराहें पर पिटाई करने के बाद लोगों की भीड़ जमा हो गई और शर्मा को घेर लिया। भीड़ के आने के बाद पीटना बंद किया। लोगों ने आक्रोश व्यक्त करते हुए जाम लगा दिया और शर्मा को कार सहित घेर लिया और प्रदर्शन शुरु कर दिया।मौजूद भीड़ और जाम की सूचना पर थानों से पुलिसकर्मी पहुंचे और भीड़ को हटाते हुए कार सहित निरीक्षक को भीड़ के बीच से बमुकिश्ल बचाकर यहां से निकाला और ले गए। आक्रोशित लोगों का गुस्सा यहीं पर शांत नहीं हुआ। पीडि़त को लेकर वह सीधे कंट्रोल रुम जा पहुंचे और वहां सीएसपी दफ्तर पहुंचकर घटनाक्रम की शिकायत करते हुए संबंधित पुलिसकर्मी पर कार्रवाई की मांग की। वहां से लोगों को आश्वासन तो मिला, लेकिन शाम तक पीडि़त के मेडीकल और बयान से आगे कार्रवाईनहीं की गई।दोपहर में हुए घटनाक्रम और बीच चौराहें पर मारपीट के बाद भी मामलें में एफआईआर नहीं हुई।
मेडीकल करवाया है
मामले में मेडीकल करवाकर बयान लिए गए है। अग्रिम कार्रवाई की जाएगी। -राकेशमोहन शुक्ल, सीएसपी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो