scriptजीएसटी और मनोरंजन कर के विरोध में बंद रहे सिनेमाघर | Patrika News | Patrika News

जीएसटी और मनोरंजन कर के विरोध में बंद रहे सिनेमाघर

locationमंदसौरPublished: Oct 05, 2018 07:56:11 pm

Submitted by:

harinath dwivedi

जीएसटी और मनोरंजन कर के विरोध में बंद रहे सिनेमाघर

patrika

जीएसटी और मनोरंजन कर के विरोध में बंद रहे सिनेमाघर

मंदसौर । सिनेमाघरों के खस्ताहाल और केंद्र सरकार द्वारा लगाए गए जीएसटी व स्थानीय निकाय द्वारा वसूले जाने वाले मनोरंजन कर के विरोध को लेकर प्रदेश भर के सिनेमाघर शुक्रवार को बंद रहे।प्रदेश स्तर पर एसोसिएशन के निर्णय के अनुसार शुक्रवार को मंदसौर जिले में भी सिनेमाघर बंद रहे। शुक्रवार को भोपाल में एसोसिएशन पदाधिकारियों की मुख्यमंत्री से मुलाकात न हो पाने के कारण शनिवार को भी सिनेमाघर बंद रहने की संभावना बताई जा रही है।
मंदसौर के श्रीजी मंदिर सिनेमाघर के संचालक हेमंत शाह ने बताया कि पूर्व में मनोरंजन कर को समाप्त कर दिया गया।उसके बाद केंद्र सरकार ने १०० रुपए तक के टिकट पर १८ प्रतिशत और १०० रुपए से अधिक के टिकट पर २८ प्रतिशत जीएसटी लगाया गया है।राज्य स्तर पर भी मनोरंजन कर लगाया गया है और अब स्थानीय निकाय द्वारा भी मनोरंजन कर वसूला जा रहा है।इसी के विरोध में प्रदेश एसोसिएशन द्वारा शुक्रवार को बंद का निर्णय लिया गया था।उन्होंने बताया कि फिल्म निर्माण के बाद कई बड़ी कंपनियां ही डिस्ट्रीब्यूटरशिप लेकर फिल्में रिलीज करने लगी है और वे इस प्रकार के कर से कोई समझौता नहीं करती है।ऐसे में कर का पूरा भार संचालक पर आ जाता है।इस कारण ही विरोध किया जा रहा है।उन्होंने कहा कि शुक्रवार को भोपाल में एसोसिएशन के पदाधिकारियों की मुख्यमंत्री से मुलाकात नहीं हो सकी है, संभव है कि शनिवार को भी सिनेमाघर बंद रहे।हालांकि इस संबंध में रात तक निर्णय आ सकता है। उन्होंने बताया कि मंदसौर में मल्टीप्लेक्स और सिंगल स्क्रीन वाले कुल मिलाकर पांच ही सिनेमाघर है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो