scriptमंदसौर रेलवे स्टेशन पर निरीक्षण करने पहुंची रेलवे की तकनीकि टीम | Patrika News | Patrika News

मंदसौर रेलवे स्टेशन पर निरीक्षण करने पहुंची रेलवे की तकनीकि टीम

locationमंदसौरPublished: Oct 11, 2018 07:15:36 pm

Submitted by:

harinath dwivedi

मंदसौर रेलवे स्टेशन पर निरीक्षण करने पहुंची रेलवे की तकनीकि टीम

patrika

मंदसौर रेलवे स्टेशन पर निरीक्षण करने पहुंची रेलवे की तकनीकि टीम

मंदसौर । शहर के मध्य स्थित मिड इंडिया रेलवे फाटक पर अंडरब्रिज का मुद्दा बुधवार को फिर से चर्चा में आया। जब रेलवे की तकनीकि टीम का अमला यहां दोपहर के समय निरीक्षण करने के लिए पहुंचा। पत्रिका द्वारा अंडरब्रिज के मुद्दें को लेकर २१ सितबंर से लेकर अब तक इस मामलें में लगातार खबरें प्रकाशित की गई।इसके बाद इस मामले पर रहवासी जनप्रतिनिधियों के पास पहुंचे और अलग-अलग जगह मामले को लेकर आवाज बुलंद की। यहां तक की सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन भी किया। आखिरकार रेलवे की जब टीम आई तो इस पर सकारात्मक उम्मीद की किरण भी नजर आई। पिछले दिनों यह जानकारी आई थी कि दोहरीकरण के नाम पर रेलवे ने अंडरब्रिज के प्रस्ताव को ठंडे बस्ते में डाल दिया है। इसके बाद आक्रोश बढ़ा था।
दोपहर में डीआरएम के निर्देश पर यहां पहुंची रेलवे की टीम के अमले ने मिड इंडिया फाटक क्षेत्रमें पहुंचकर यहां निरीक्षण किया। अंडरब्रिज के स्वीकृत प्रोजेक्ट को लेकर यहां विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की। इसके बाद यहां नपती ली। रेलवे ने यहां अंडरब्रिज दोहरीकरण के सर्वे के आधार पर नक्शा बनाकर उसी आधार पर अंडरब्रिज की ड्रांईग डिजाईन तैयार की जाएगी। यहां निरीक्षण के बाद पूरा अमला स्टेशन पर पहुंचा। वहां पर भी निरीक्षण किया गया। स्टेशन पर भी प्लेटफॉर्म से लेकर अन्य काम चल रहे है। साथ ही इस ट्रेक पर दोहरीकरण से लेकर विद्युतीकरण का काम भी होना है। ऐसे में टीम का निरीक्षण रेलवे सुविधाओं के लिए अहम बताया जा रहा था। हालांकि टीम में शामिल अधिकारियों ने किसी से भी बात नहीं की।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो