scriptबेरोजगारी व किसानों की समस्या जैसे मुद्दों के साथ चुनाव में उतरेगी सपाक्स’ | Patrika News | Patrika News

बेरोजगारी व किसानों की समस्या जैसे मुद्दों के साथ चुनाव में उतरेगी सपाक्स’

locationमंदसौरPublished: Oct 24, 2018 06:40:39 pm

Submitted by:

harinath dwivedi

बेरोजगारी व किसानों की समस्या जैसे मुद्दों के साथ चुनाव में उतरेगी सपाक्स’

patrika

बेरोजगारी व किसानों की समस्या जैसे मुद्दों के साथ चुनाव में उतरेगी सपाक्स’

मंदसौर । सपाक्स एक छोटा सा बच्चा था जो अब बड़ा हो गया है। भाजपा व कांग्रेस दोनों ही पार्टियां जानती हैकि सपाक्स की ताकत बढ़ गईहै। ऐसे में भाजपा व कांग्रेस दोनो ही पार्टियां सपाक्स के आने से बौखला गईहै। यह बात सपाक्स के उज्जैन संभाग संयोजक अजेंद्र तिवारी ने कहीं। वे बुधवार को मीडिया से रुबरु हुए। उन्होंने कहा कि भाजपा वाले कह रहे हैकि कांग्रेस ने सपाक्स पार्टी को खड़ा किया है। जबकि कांग्रेस वाले कह रहे है कि भाजपा ने सपाक्स पार्टीको खड़ा किया है। हमारी पार्टी में पूर्वमुख्य सचिव, कईआईपीएस, आईएफएस, डीजीपी, डीजे, सहित कईबड़े पदों पर रहे रिटायर्डअधिकारी है। इनसे हमें पिछले अनुभव प्राप्त हो रहे है। इसके अलावा करणी सेना, शिवसेना सहित कईसंगठन है, जो हमारे मुद्दो को समर्थन दे रहे है। शीघ्र ही पार्टी घोषणा-पत्र जारी करेेगी। इसमें एट्रोसिटी एक्ट के अलावा मंदसौर के स्थानीय मुद्दों जैसे मेडिकल कॉलेज, तैलिया तालाब, मंदसौर की इंदौर-भोपाल से सीधे कनेक्टिविटी नहीं होना, गरोठ को जिला बनाने का मुद्दा, उद्योगो को बढ़ावा देने के अलावा आमजन की आवश्यकताओं व सुविधाओं को भी ध्यान में रखा जाएगा। मंदसौर में पार्टीके दो प्रमुख मुद्दे रहेंगे, इसमें बेरोजगारी व किसान को फसल का उचित दाम नहीं मिलना शामिल है। मंदसौर में फुड पार्ककी स्थापना कराईजाएगी ताकि जो युवा नौकरी की तलाश में शहर से बाहर जा रहे है, उन्हें क्षेत्र में ही रोजगार मिल जाएं। बेरोजगारी के कारण कईयुवा नशे के चंगुल में फंसते जा रहे है। साथ ही कईअफीम किसानों पर बरसो से झूठे केस दर्जकिए गए है। वर्तमान में किसान अफीम फसल को बोने से भी डरते है, इसका कारण यह हैकि कईउन पर झूठे केस ना दर्जकर दिए जाएं। प्रेसवार्ता को मीडिया प्रभारी मनोज पुरोहित, सपाक्स जिलाध्यक्ष संतोष त्रिवेदी, महिला विंग अध्यक्ष दुर्गेश कुंवर भाटी सहित कईलोग उपस्थित थे।
बेहतर सामाजिक पृष्ठभूमि व गे्रजुएट व्यक्ति को ही मिलेगा टिकट
उन्होंने कहा कि सपाक्स संगठन के चुनाव लडऩे को लेकर निर्वाचन आयोग के चीफ आयुक्त ने नॉटिफिकेशन जारी कर दिया है। ऐसे में प्रदेश की २३० विधानसभा सीटों के साथ ही जिले की सभी विधानसभा क्षेत्रों के उम्मीदवारों की रायशुमारी की कार्रवाई शुरु हो गईहै। उन्होंने कहा कि जो व्यक्ति सपाक्स की विचारधारा व मुद्दों से सहमत होगा, उसे ही पार्टीटिकट देगी। सभी उम्मीदवारों से आवेदन मंगवाए है। पार्टी ९० प्रतिशत ऐसे लोगों को टिकट देगी जो कि ग्रेजुएट होंगे। पैराशुट नेता को पार्टी में स्थान नहंी दिया जाएगा। जिन लोगों ने अच्छा काम किया है, साथ ही समाज हित में भी काम किया है, ऐसे लोगो को पार्टीप्राथमिकता देकर चुनाव लड़ाएगी। रायशुमारी के बाद प्रस्तावित नामों को हाईकमान को पहुंचाया जाएगा। उन्होंने कहा कि पार्टीके पास बल बहुत हैलेकिन धन की कमी है। ऐेसे में जनसहयोग से धन जुटाकर व्यवस्थाएं की जा रही है। चुनाव आयोग की ओर से अभी पार्टी का चुनाव चिन्ह घोषित नहीं हुआ है। हालांकि पार्टीद्वारा अपना चुनाव चिन्ह ‘मशाल व शंख’ चयनित किया गया है। मंदसौर में अब तक १० से १२ आवेदन आ चुके है। अन्य विधानसभाओं से भी उम्मीदवारों के आवेदन मंगवाए जा रहे है। साथ ही बांड भी भरवाए जाएंगे। पार्टीद्वारा प्रति व्यक्ति सदस्यता शुल्क १० रुपए रखा गया है। वहीं आजीवन १०० रुपए सदस्यता शुल्क रखा गया है। यदि कोईव्यक्ति पार्टी को आर्थिक सहायता करता है तो उसे बकायदा रसीद उपलब्ध कराईजाएगी।

ट्रेंडिंग वीडियो