scriptपुलिसकर्मियों को देखने में परेशानी तो कुछ बीपी के मरीज | Patrika News | Patrika News

पुलिसकर्मियों को देखने में परेशानी तो कुछ बीपी के मरीज

locationमंदसौरPublished: Nov 01, 2018 06:15:45 pm

Submitted by:

harinath dwivedi

पुलिसकर्मियों को देखने में परेशानी तो कुछ बीपी के मरीज

patrika

पुलिसकर्मियों को देखने में परेशानी तो कुछ बीपी के मरीज

मंदसौर । पुलिस कंट्रोल रूम पर बुधवार लायंस क्लब के सहयोग से पुलिस विभाग ने स्वास्थ्य शिविर का आायोजन किया। इसमें करीब 166 पुलिसकर्मियों ने अपना स्वास्थ्य परीक्षण करवाया।यह शिविर सुबह 11 बजे से लेकर 1 बजे तक चला।इसमें वायडीनगर, कोतवाली, नईआबादी सहित पुलिस लाइन में पदस्थ पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण करवाया गया।
20 को देखने में आ रही थोड़ी परेशानी
स्वास्थ्य शिविर में 166 पुलिसकर्मियों सहित उनके परिजनों ने स्वास्थ्य परीक्षण करवाया है। इसमें 20 पुलिसकर्मी ऐसे भी सामने आए हैजिनको देखने में परेशानी आती है।यानि की दूर या पास का देखने में समस्या आ रही है। वहीं 10 बीपी के मरीज सामने आए है।इनमें से छह नव आरक्षक है। इन मरीजों को नमक कम खाने की सलाह दी गईहै। इसके अलावा ५ मरीज शुगर के सामने आए है। शिविर में डॉआरपी व्यास, डॉ जमील, डॉ अखिलेश सेन सहित अन्य डॉक्टरों ने अपनी सेवाएं दी।

तीन स्क्रब टाइफस और एक स्वाइन फ्लू संदिग्ध आए सामने
मंदसौर । जिले के अलग-अलग जगहों से तीन मरीज संदिग्ध स्क्रब टाइफस ओर एक मरीज स्वाइन फ्लू का संदिग्ध सामने आए है। चारों की जांच रिपोर्टभोपाल भेजी है। सीएमएचओ कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार अभिनंदर नगर के ६० वर्षीय व्यक्ति को स्वाइन फ्लू संदिग्ध है। जिसकी जांच रिपोर्टभेजी है। इसके अलावा तीन स्क्रब टाइफस के संदिग्ध मरीजों की जांच रिपोर्ट भी भेजी है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो