scriptमतदाताओं को जागरुकत करने के अनोखें तरीको से कर रहे जतन | Patrika News | Patrika News

मतदाताओं को जागरुकत करने के अनोखें तरीको से कर रहे जतन

locationमंदसौरPublished: Nov 12, 2018 08:05:55 pm

Submitted by:

harinath dwivedi

मतदाताओं को जागरुकत करने के अनोखें तरीको से कर रहे जतन

patrika

मतदाताओं को जागरुकत करने के अनोखें तरीको से कर रहे जतन

मंदसौर । स्वीप अभियान की गतिविधियों के तहत हर दिन अलग-अलग कार्यक्रम हो रहे है।ऐसे में मतदाता जागरुकता अभियान के तहत जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा सोमवार को शहर के प्रमुख मार्गके किनारे नुक्कड़ नाटक से लेकर अनोखे तरीके से मतदाताओं में जागरुकता के लिए काम किया गया। माथुरी दिक्षीत से लेकर बाहुबली तो सचिन तेंदूलकर से लेकर विराट कोहली, अभिताभ बच्चन से लेकर काक भगोड़े का पुतला तो जल, थल व वायु सेना के जवानों से लेकर क्रिकेटर से लेकर बॉलीवुड की अभिनेत्रियों व अभिनेताओं के कटआऊट लगाकर उनके साथ सेल्फी लेने और फोटो खींचवाने का प्रचार किया जा रहा है। इसके साथ ही मतदाता जागरुकता को लेकर इन पर स्लोगन लिखे गया है। जो यहां रुक रहा हैकि उससे मतदान का संकल्प करवाया जा रहा है।तो वहीं समीप में एक काउंटर लगा है जहां ईवीएम से लेकर वीवीपेड मशीन लगाकर आम लोगों के बीच इसका प्रदर्शन किया जा रहा है। इस तरह मतदाताओं में जागरुकता लाने और मतदान का प्रतिशत बढ़ाने के लिए जिला निर्वाचन द्वारा अलग-अलग गतिविधियों का आयोजित की जा रही है। सोमवार को रामटेकरी क्षेत्र में हुए इस अनोखे तरीके के आयोजन लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र रहे। यहां से गुजरने वाले लोगों ने यहां रुककर इनके साथ सेल्फी ली तो ईवीएम व वीवीपेड मशीन भी देखी और मतदान का संकल्प भी लिया।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो