scriptचुनावी दंगल में चारों विधानसभाओं में 39 उम्मीदवार | Patrika News | Patrika News

चुनावी दंगल में चारों विधानसभाओं में 39 उम्मीदवार

locationमंदसौरPublished: Nov 14, 2018 06:59:23 pm

Submitted by:

harinath dwivedi

चुनावी दंगल में चारों विधानसभाओं में 39 उम्मीदवार

patrika

चुनावी दंगल में चारों विधानसभाओं में 39 उम्मीदवार

मंदसौर । जिले की चारों विधाानसभा सीटों के लिए ९ नवंबर को नाम निर्देशन की अंतिम तिथि के बाद बुधवार को नाम वापसी का दौर चला। नामवापसी के बाद जिले की चारों सीटों पर अब ३९ प्रत्याशी चुनावी मैदान में है। इसमें भाजपा-कांग्रेस, आप, सपाक्स से लेकर बसपा सहित निर्दलीय प्रत्याशियों के बीच मुकाबला होगा। 9 नवंबर को नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि के दिन 66 लोगों ने नामांकन दाखिल किए थे। 12 नवंबर को नामांकन की समीक्षा के दौरान कुछ सीटों पर नामांकन निरस्त हुए थे। तब जिले में 66 में से 54 उम्मीदवार बचे थे।अब 39 उम्मीदार मैदान में बचे है। वहीं सुवासरा में कांग्रेस तो गरोठमें भाजपा-कांग्रेस के बागी चुनाव मैदान में डटे हुए है।
जिले की 4 सीटों पर इन्होंने लिए नाम वापस
मंदसौर से कुल १३ उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया था।इसमें से १२ नवंबर को जांच के बाद १२ फॉर्म बचे थे। बुधवार को चार ने नाम वापस लिया। अब ८ प्रत्याशी ही मैदान में है। निर्दलीय के रुप में पर्चो दाखिल करने वाले दिनेश शर्मा, महेंद्र पाटीदार, परमानंद तो यूनाईटेड नेशनल पार्टी से पर्चा भरने वाले यासीन खान शामिल है। मल्हारगढ़ से कुल १४ उम्मीदवारों ने फॉर्मडाले थे।नामांकन समीक्षा के दिन १० नामांकन बचे थे।बुधवार को नाम वापसी के बाद ९ उम्मीदवार रह गए। हिन्दुस्तान शक्ति सेना के संदीप कोहली ने अपना नाम वापस लिया है। सुवासरा से १६ उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किए थे।इसमें भाजपा-कांग्रेस के बागी शामिल थे। संवीक्षा के दिन १३ ही नामांकन बचे थे।अब नाम वापसी के बाद १० ही उम्मीदवार मैदान में बचे है। यहां भाजपा के बागी ने नाम वापस लिया है, लेकिन कांग्रेस के बागी मैदान में है।नाम वापस लेने वालों में गोपालसिंह पंवार, रामगोपाल काला, अर्जुनसिंह शामिल है। इसी तरह गरोठ से २१ लोगों ने नामांकन दाखिल किए थे।इसमें भी भाजपा कांग्रेस के बागी शामिल थे। नामवापसी के अंतिम दिन १२ ही लोग चुनाव मैदान में बचे है। यहां नाम वापस लेने वालों में किशनसिंह चौहान, त्रिलोक पाटीदार, दिलीप तिल्लानी, श्यामूबाई, दिनेशकुमार, रीनाबाई के नाम शामिल है। यहां अब कांग्रेस के बागी तुफानसिंह सिसौदिया तो भाजपा के अमरलाल मीणा मैदान में है।
यह हैचारों सीटों से चुनाव मैदान में बचे प्रत्याशी
मल्हारगढ़ में ९ प्रत्याशी बचे है।
1. जगदीश देवड़ा, भाजपा
2. परशुराम सिसौदिया, कांग्रेस
3. केशरबाई, बहुजन समाजवादी पार्टी
4. मोहनननाथ, शिवसेना
5. पीरुलाल, निर्दलीय
6. तुलसीराम, आप
7. लालचंद, निर्दलीय
8. जितेंद्र कुमार, बहुजन संघर्ष दल
9. सुखलाल, निर्दलीय

सुवासरा में 10प्रत्याशी बचे है।
1. राधेश्याम पाटीदार, भाजपा
2. हरदीपसिंह डंग, कांग्रेस
3. विनोद मीणा, आप
4. श्यामूबाई मुकेश मेहरा, बहुजन समाजवादी पार्टी
5. सुनील शर्मा, सपाक्स
6. शकील अहमद, निर्दलीय
7. जितेंद्रसिंह, शिवसेना
8. युसूफ शाह, रिपब्लिक पार्टीऑफइंडिया
9. ओमसिंह भाटी, निर्दलीय
10. बंशीलाल, बहुजन संघर्ष दल

मंदसौर में 8 प्रत्याशी बचे है।
1. यशपालसिंह सिसौदिया, भाजपा
2. नरेंद्र नाहटा, कांग्रेस
3. अनिल सोनी, शिवसेना हिन्दुस्तान
4. अब्दुल हबीब, निर्दलीय
5. सुरेशदास, निर्दलीय
6. सुनील बंसल, सपाक्स
7. ईश्वरलाल, बहुजन समाज पार्टी
8. चेनसिंह, आप
गरोठ में 12 प्रत्याशी मैदान में बचे है।
1. जगदीश, बसपा
2. रामकरण रलोतिया, बहुजन संघर्ष दल
3. सुभाष सोजतिया, कांग्रेस
4. देवीलाल धाकड़, भाजपा
5. अमरलाल मीणा, निर्दलीय
6. सईद अहमद, निर्दलीय
7. तूफानसिंह सिसौदिया, निर्दलीय
8. राजेश विश्वकर्मा, शिवसेना
9. जगदीश, निर्दलीय
10. फूलचंद शर्मा, निर्दलीय
11. बंसीलाल, निर्दलीय
12. अहसास हुसैन, निर्दलीय

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो