scriptमतदान के दिन मतदाताओं को ना हो कोई समस्या, करें भ्रमण | Patrika News | Patrika News

मतदान के दिन मतदाताओं को ना हो कोई समस्या, करें भ्रमण

locationमंदसौरPublished: Nov 19, 2018 07:56:37 pm

Submitted by:

harinath dwivedi

मतदान के दिन मतदाताओं को ना हो कोई समस्या, करें भ्रमण

patrika

मतदान के दिन मतदाताओं को ना हो कोई समस्या, करें भ्रमण

मंदसौर । संभाग आयुक्त एमबी ओझा एवं आईजी राकेश गुप्ता की अध्यक्षता में सभी आरओ एवं सभी नोडल अधिकारियों की बैठक सुशासन भवन स्थित सभाकक्ष आयोजित की गई। बैठक के दौरान सभी रिटर्निंग ऑफिसर को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि सभी विधानसभा क्षेत्रों में जो भी मतदान केंद्र बदले हैं, उन मतदान केंद्रों का व्यापक प्रचार- प्रसार करें। प्रचार-प्रसार करने में किसी प्रकार की लापरवाही न बरतें। मतदान के दिन मतदाताओं को बदले हुए मतदान केंद्र को लेकर किसी भी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े। सेक्टर ऑफिसर के कार्यो की रिटर्निंग ऑफिसर अनिवार्य रूप से मॉनिटरिंग करें तथा रिपोर्ट का प्रतिदिन अध्ययन भी करें। सभी रिटर्निग ऑफिसर इस बात का विशेष तौर पर ध्यान रखें कि 27 एवं 28 नवंबर को मतदान केंद्र पर विशेष साफ-सफाई एवं आधारभूत सुविधाएं उपलब्ध हो। सभी रिटर्निंग ऑफिसर मतदान केंद्रों का अनिवार्य रूप से भ्रमण एवं निरीक्षण करते रहे। जिन-जिन विधानसभा क्षेत्र में मतदान केंद्र बढ़े हैं, उन केंद्र की विशेष तौर पर एक्सरसाइज कर ले। नए मतदान केंद्रों के प्रचार- प्रसार के साथ ही इनमें जागरूकता बढ़ाने के लिए सेक्टर ऑफिसर को अनिवार्य रूप से भेजते रहे।
मॉडल कोड ऑफ कंडक्ट का तत्परता से करे पालन
बैठक के दौरान सभी रिटर्निंग ऑफिसर को निर्देश देते हुए कहा कि मॉडल कोड आफ कंडक्ट का तत्परता से पालन करें एवं करवाएं साथ ही कार्य में किसी प्रकार की कोताही न बरतें। सभी नोडल अधिकारी अपने- अपने कार्य को बखूबी बहुत ही अच्छे तरीके से करें। स्वीप की गतिविधियों की जानकारी ली। दिव्यांग मतदाताओं के लिए मतदान केंद्रों पर विशेष रैंप की सुविधाएं की गई। जिले में 90 प्रतिशत मतदान का लक्ष्य रखा गया है। कमिश्निंग का कार्य 18 नवंबर से 24 नवंबर तक लगातार जारी है। साथ ही जिले में 27 नवंबर की प्रात: से सभी मतदान केंद्रों के लिए सामग्री वितरण का कार्य प्रारंभ होगा। निर्वाचन संबंधी जानकारी का पॉवर प्वाइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से निर्वाचन के प्रशिक्षण अधिकारी जयकुमार जैन द्वारा प्रस्तुत किया गया। बैठक के दौरान कलेक्टर ओपी श्रीवास्तव, पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह, सीईओ जिपं आदित्य सिंह, एडीएम अनिल डामोर, एएसपी सुंदरसिंह कनेश एवं इंद्रजीतसिंह सहित सभी आरओ एवं निर्वाचन से जुड़े सभी नोडल अधिकारी उपस्थित थे।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो