script

ईद-मिलादुन्नबी पर दिया संदेश- ‘न नशे न नोट से, किस्मत बदलेगी वोट से

locationमंदसौरPublished: Nov 20, 2018 08:08:56 pm

Submitted by:

harinath dwivedi

ईद-मिलादुन्नबी पर दिया संदेश- ‘न नशे न नोट से, किस्मत बदलेगी वोट से

patrika

ईद-मिलादुन्नबी पर दिया संदेश- ‘न नशे न नोट से, किस्मत बदलेगी वोट से

मंदसौर । ईद- मिलादुन्नबी के अवसर पर शहर में बोहरा समाजजनों द्वारा मंगलवार को जलसा निकाला गया। जलसा शहर के मदरसा मोहम्मिदया से सुबह ९.३० प्रारंभ हुआ। जो शहर के प्रमुख मार्गोसे होकर निकला। इसमें सैफी जुबली स्काउट ने मार्ग में कईस्थानों पर प्रस्तुतियां दी। जलसे का आकर्षण मतदान का संदेश रहा। युवा हो या बुजुर्ग या बच्चे, सभी हाथों में तख्तियां लिए मतदान करने का संदेश देते हुए शहर के प्रमुख मार्गो से होकर निकले। तख्तियों पर दिए गए संदेश में न नशे न नोट से, किस्मत बदलेगी वोट से…, मतदाता का मत औजार, देश को दे अच्छी सरकार…, आपके वोट में इतनी क्षमता, एक वोट से देश बदलता…, लोकतंत्र का भाग्य विधाता, बने जागरुक हर मतदाता… जैसे कईस्लोगन लिखे हुए थे। कार्यक्रम में आमिल साहब शेख जैनुद्दीन खंभाती, शेख ताहेर अली, वाली मुल्ला साहब, शेख सेफुद्दीन कोठावाल, मुल्ला कुतुबुद्दीन बारुदवाला, फिरोज अली कापडिय़ा सहित कईलोग उपस्थित थे।
40 दिन तक होंगे कईआयोजन
ईद-मिलादुन्नबी के 40 दिन तक अब प्रतिदिन समाज के विभिन्न कार्यक्रम आयोजित होंगे। इसमें महिलाओं की विभिन्न प्रतियोगिताएं, अयामुल ताबुदा के तहत घरो का सर्वे, मेडिकल कैंप आयोजित किए जाएंगे।

ट्रेंडिंग वीडियो