scriptबहिष्कार वाले गांव में केवल 50 % तो किसान आंदोलन क्षेत्र वाले अंतिम छोर के गांव में सर्वाधिक 96.4 %  मतदान | Patrika News | Patrika News

बहिष्कार वाले गांव में केवल 50 % तो किसान आंदोलन क्षेत्र वाले अंतिम छोर के गांव में सर्वाधिक 96.4 %  मतदान

locationमंदसौरPublished: Nov 30, 2018 08:07:14 pm

Submitted by:

harinath dwivedi

बहिष्कार वाले गांव में केवल 50 % तो किसान आंदोलन क्षेत्र वाले अंतिम छोर के गांव में सर्वाधिक 96.4 % मतदान

patrika

बहिष्कार वाले गांव में केवल 50 % तो किसान आंदोलन क्षेत्र वाले अंतिम छोर के गांव में सर्वाधिक 96.4 %  मतदान

मंदसौर । जिले में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर 1024 मतदान केंद्र्र बनाए गए थे। गतदिवस हुए मतदान का सर्वाधिक आंकड़ा 96.4 प्रतिशत रहा। यह मतदान ग्राम काचरिया देव में हुआ। यह गांव किसान आंदोलन वाले क्षेत्र मल्हारगढ़ के अंतिम छोर व नीमच की सीमा पर है। सबसे कम मतदान गरोठ-भानपुरा क्षेत्र के गांव खेरखेड़ा भाट में हुआ। यहां ५० प्रतिशत ही मतदान हुआ। इस क्षेत्र में ग्रामीणों ने मतदान का बहिष्कार किया था। अधिकारियों की समझाईश के बाद यह आंकड़ा 50 प्रतिशत तक आ पहुंचा। डूब क्षेत्र के इस गांव के लोगों की मूल समस्या तहसील भानपुरा व राशन दुकान अंत्रालिया है तो पंचायत भवन भी 15 किलोमीटर दूर सुरजना है तीनों जगह ग्रामीणों को चंबल नदी पार कर जाना पड़ता है। यहीं नहीं चारो विधानसभा में टॉप-10 मतदान केंद्रो की बात करें तो भी आंकड़ा 90.9 से 93.7 प्रतिशत के बीच ही रहा है। उल्लेखनीय है कि विधानसभा चुनाव में इस बार जिले का मतदान प्रतिशत 89.58 रहा है जबकि वर्ष-2018 में जिले में औसत ७९.५८ प्रतिशत मतदान हुआ था।
विधानसभाओं में सर्वाधिक मतदान की यह रही स्थिति
मंदसौर में सर्वाधिक मतदान शासकीय प्रावि भवन रिंदवन केंद्र पर हुआ। यहां ९४.६ प्रतिशत मतदान हुआ। वहीं मल्हारगढ़ में सर्वाधिक मतदान प्राथमिक शाला भवन काचरियादेव केंद्र पर हुआ। यहां का मतदान प्रतिशत जिले का सर्वाधिक ९६.४४ प्रतिशत रहा। वहीं गरोठ में सर्वाधिक मतदान प्रावि भगवानपुरा के अतिरिक्त कक्ष केंद्र पर हुआ। यहां ९२.०१ प्रतिशत मतदान हुआ। वहीं सुवासरा विधानसभा में सर्वाधिक मतदान पंचायत भवन शक्करखेड़ी केंद्र पर हुआ। यहां ९१.७४ मतदान हुआ।
विधानसभाओं में यहां हुआ सबसे कम मतदान
जिले में सर्वाधिक कम मतदान गरोठ-भानपुरा के प्राथमिक शासकीय भवन खेरखेड़ा भाट केंद्र पर ५० प्रतिशत रहा। वहीं मल्हारगढ़ के डाक बंगला भवन पश्चिमी कक्ष केंद्र पर ६८.१२ प्रतिशत मतदान हुआ। इसके अलावा मंदसौर के शासकीय बालक उमावि क्रमांक-२ के कमरा नंबर-२ केंद्र पर ५१.३६ प्रतिशत ही मतदान हुआ। वहीं सुवासरा के प्राथमिक शासकीय भवन तलाई डेरा में ५०.३७ प्रतिशत ही मतदान हुआ।
——————–
मंदसौर (२२४) में टॉप-१० मतदान प्रतिशत वाले केंद्र
मतदान केंद्र प्रतिशत
शासकीय प्रावि भवन रिंदवन ९४.६०
शासकीय प्रावि भवन भरडावद ९३.०३
शासकीय प्रावि भवन माल्याखेड़ी ९३.७६
शासकीय प्रावि भवन दिलावरा ९५.३१
शासकीय प्रावि भवन कमरा नं-1 गुजरदा ९२.३८
शासकीय प्रावि भवन बोहराखेड़ी ९४.८२
शासकीय प्रावि भवन बादाखेड़ी ९५.२५
शासकीय मावि भवन पूर्वी भाग सेमलिया हीरा ९२.७८
शासकीय प्रावि भवन चोसला ९३.६२
नगर पंचायत भवन नगरी ९२.९२
——————–
मल्हारगढ़ (२२५) में टॉप-१० मतदान प्रतिशत वाले केंद्र
मतदान केंद्र प्रतिशत
प्राथमिक शाला भवन काचरिया देव ९६.४४
प्राथमिक विद्यालय भवन पिपल्या विशन्या ९२.९१
प्राथमिक विद्यालय भवन कचनारा ९३.२४
प्राथमिक विद्यालय भवन छायन ९४.०८
प्राथमिक विद्यालय भवन नवीन हाथी बोलिया ९४.५६
प्राथमिक शाला भवन देवाखेडा ९५.७४
शासकीय प्रावि पूराना भवन लदूसा ९३.६७
शासकीय प्रावि भवन का एबीएल कक्ष तिसाई ९५.९०
शासकीय प्रावि भवन झावल ९२.८६
पंचायत भवन झावल ९३.७४
——————–
गरोठ (२२७) में टॉप-१० मतदान प्रतिशत वाले केंद्र
मतदान केंद्र प्रतिशत
प्रावि भगवानपुरा अतिरिक्त कक्ष ९२.०१
पंचायत भवन कालाकोट ९१.७५
प्राथामि शासकीय भवन ओसारा ९१.९७
माध्यमिक शाला भवन, नवीन सादंलपुर ९०.०२
प्राथमिक शासकीय भवन ९०.४९
प्राथमिक शासकीय भवन ९०.१४
प्राथमिक शासकीय भवन पूर्वी भाग ९१.०१
प्राथमिक शासकीय भवन रावटी ८९.८३
प्राथमिक शासकीय भवन तरावली ९०.९४
प्राथमिक विद्यालय भवन सुरखेडा ९०.९१
——————–
सुवासरा (२२६) में टॉप-१० मतदान प्रतिशत वाले केंद्र
मतदान केंद्र प्रतिशत
पंचायत भवन शक्कर खेड़ी ९१.७४
प्राथमिक शाला भवन पूर्वी भाग कोटडा बहादुर ९२.१२
प्राथमिक शाला भवन बाकली ९३.४०
प्राथमिक शाला भवन सेमलिया रानी ९२.६६
प्राथमिक शाला भवन नया कक्ष सेमलीयारानी ९३.४१
प्राथमिक शाला भवन मोरखेडा ९१.७०
प्राथमिक शाला भवन गांगाखेडी ९२.७०
प्राथमिक शाला भवन सुरजनी ९३.८०
प्राथमिक शाला भवन ढिकनिया ९१.५८
प्राथमिक शाला भवन हरीपुरा ९२.६३

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो