scriptमहिलाओं ने 2.5 % तो पुरुषों ने 1 % बढ़ाया मतदान | Patrika News | Patrika News

महिलाओं ने 2.5 % तो पुरुषों ने 1 % बढ़ाया मतदान

locationमंदसौरPublished: Dec 01, 2018 07:47:24 pm

Submitted by:

harinath dwivedi

महिलाओं ने 2.5 % तो पुरुषों ने 1 % बढ़ाया मतदान

patrika

महिलाओं ने 2.5 % तो पुरुषों ने 1 % बढ़ाया मतदान

मंदसौर । चुनावी समर थम जाने के बाद मतदान की समीक्षा को दौर शुरू हो गया है। उपलब्ध आंकड़ों पर नजर डालें तो जिले में पुरूषों के बराबर महिलाओं ने मतदान किया है। मात्र 2.89 प्रतिशत से महिलाएं पिछड़ गई हैं। जिले के दो गांव ऐसे है जहां पुरुषों ने १०० प्रतिशत तक मतदान किया है।वहीं दो गांवो में महिलाओं का मत प्रतिशत का आंकडा ९८ तक रहा है। मल्हारगढ़ विधानसभा ऐसी रही जहां टॉप-5 में भी पुरुषों का मतदान ९६ प्रतिशत तक रहा। वहीं यहां महिलाओं का प्रतिशत 96 से 94के बीच रहा। उल्लेखनीय हैकि इस बार पुरुषो का मतदान प्रतिशत 82.90.80 एवं महिलाओं का मतदान प्रतिशत ७९.९१ प्रतिशत रहा है।
18 थर्डजैंडर में से 8 ने किया मतदान
जिला निर्वाचन आयोग के रिकार्ड में जिले में कुल 18 थर्ड जेंडर दर्ज हैं। मंदसौर व सुवासरा विधानसभा सीट पर 8-8 थर्ड जेंडर निर्वाचन आयोग में दर्ज हैं। वहीं मल्हारगढ़ में 3 व गरोठविधानसभा क्षेत्र में 1 थर्ड जेंडर दर्ज है। इनमें से कुल 8थर्ड जेंडरों ने अपने मताधिकार का उपयोग किया। निर्वाचन आयोग ने पहली बार मतदाताओं की सूची में थर्ड जेंडर को शामिल किया है।
विधानसभा अनुसार यह हैपुरुष-महिला मतदान स्थिति
विधानसभा पुरुष महिला
मंदसौर ७९.८ ७७.५२
गरोठ ८०.३२ ७७.२४
मल्हारगढ़ ८७.१४ ८४.४४
सुवासरा ८३.५४ ८०.२३
—————
वर्ष-२०१८ व वर्ष-२०१३ की स्थिति
वर्ष पुरुष महिला
२०१८ ८२.७० ७९.९१
२०१३ ८१.८६ ७७.५७
—————
मंदसौर विधानसभा (पुुरुष)
शासकीय प्रावि भवन अतिरिक्त कक्ष जमालपुरा ९८.९४
शासकीय प्रावि भवन दिलावरा ९७.२५
शासकीय प्रावि भवन बोहराखेडी ९७.९८
शासकीय प्रावि भवन गल्याखेडी ९६.७३
शासकीय मावि भवन गरोडा ९६.०८
मंदसौर विधानसभा (महिला)
शासकीय प्रावि भवन छाजुखेड़ा ९५.७०
शासकीय प्रावि भवन बादाखेड़ी ९५.२९
नगर पंचायत भवन नगरी ९४.७५
शासकीय प्रावि भवन चोसला ९४.०१
शासकीय प्रावि भवन लखमाखेड़ी ९४.३१
—-
गरोठविधानसभा (महिला)
माध्यमिक शाला भवन खजूरी पंथ ९८.५७
प्राथमिक शाला भवन देवरिया ९४.३
पंचायत भवन कालाकोट ९२.७७
प्राथमिक शाला भवन पिपलिया मि_ेशाह ९२.३५
प्राथमिक विद्यालय भगवानपुरा अतिरिक्त कक्ष ९०.६७
गरोठ विधानसभा (पुरुष)
प्राथमिक शाला भवन ओसारा १००
प्राथमिक शाला भवन तरावली ९८.६५
प्राथमिक शाला भवन रावटी ९७.६२
प्राथमिक शाला भवन पूर्वी भाग, पनवाड़ी ९६.०६
प्राथमिक शाला भवन चांदखेड़ी खुर्द ९५.२८
—-
मल्हारगढ़ विधानसभा (महिला)
शासकीय प्रावि भवन अरनियागुर्जर ९६.३९
प्राथमिक शाला भवन काचरियादेव ९६.०८
शासकीय प्रावि भवन का एबीएल कक्ष तिसाई ९५.७९
शासकीय प्रावि पुराना भवन लदूसा ९५.३१
प्राथमिक शाला भवन देवाखेडा ९४.५६
मल्हारगढ़ विधानसभा (पुरुष)
प्राथमिक शाला भवन देवाखेडा ९६.९७
प्राथमिक शाला भवन काचरियादेव ९६.७७
प्रावि भवन नवीन हाथीबोलिया ९६.७५
शासकीय प्रावि भवन गुदियाना ९६.८९
प्राथमिक विद्यालय भवन छायन ९६.६४
—-
मल्हारगढ़ विधानसभा (महिला)
वृहताकार सहकारी समिति दलावदा ९५.६८
प्राथमिक शाला भवन सेमलिया रानी ९३.७७
प्राथमिक शाला भवन सुरजनी ९३.९३
पंचायत भवन शक्करखेडी ९३.२२
माध्यामिक शाला भवन उत्तर पश्चिमी भाग सूठी ९३.०७
मल्हारगढ़ विधानसभा (पुरुष)
प्राथमिक शाला भवन हरीपुरा १००
प्राथमिक शाला भवन बाकली ९८.०४
प्राथमिक शाला भवन कोडिया (शिवगढ़) ९८.१८
कन्या मावि सीतामऊ ९७.५३
प्राथमिक शाला भवन धाकडखेड़ी ९७.७३

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो