scriptकलेक्टर के पास पहुंचे भाजपा कार्यकर्ता, दिया ज्ञापन | Patrika News | Patrika News

कलेक्टर के पास पहुंचे भाजपा कार्यकर्ता, दिया ज्ञापन

locationमंदसौरPublished: Dec 01, 2018 08:15:01 pm

Submitted by:

harinath dwivedi

कलेक्टर के पास पहुंचे भाजपा कार्यकर्ता, दिया ज्ञापन

patrika

कलेक्टर के पास पहुंचे भाजपा कार्यकर्ता, दिया ज्ञापन

मंदसौर । 28 नवंबर को मतदान प्रक्रिया के अंतिम दौर में हुआ अब तक शांत होने का नाम नहीं ले रहा है। अब इसमें भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्ताशनिवार को फिर एकजुट होकर कलेक्टर ओपी श्रीवास्तव के पास पहुंचे और ज्ञापन दिया। इसके साथ एसपी के नाम सीएसपी को भी ज्ञापन दिया।इसमें उन्होंने कांग्रेस पर विधायक के पुत्र व भतीजे पर गलत आरोप लगाने की शिकायत करते हुए कार्रवाई की मांग और मतदान से पूर्व कांग्रेस प्रत्याशी के भतीजे की फैक्ट्री पर पकड़ी गईशराब के मामले में मुख्य आरोपी पर कार्रवाई की मांग की है। 28 नवंबर को मंडी गेट के यहा युवा मोर्चामंडल अध्यक्ष के साथ हुई मारपीट के मामले में विधायक सहित भाजपा नेता जहां कोतवाली थाने पहुंचे और एफआईआर के लिए धरना दिया था।उसके बाद 30 नवंबर को कांग्रेस ने इस मामले में शिकायत करते हुए आरोप लगाए थे। इसी को लेकर शनिवार को भाजपा ने फिर शिकायत की।
शनिवार को कलेक्टर व एसपी के नाम सीएसपी को दिए ज्ञापन में भाजपा पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने बताया कि मतदान के दिन शाम को बोहरा बाखल के मतदान केंद्र 139,140,141 के बाहर खड़े नितीन ब्रिजवानी के साथ ही डॉ. शाहिद कुरैशी, युसुफ खेड़वाला द्वारा जबदन मतदाताओं को मतदान केंद्र के अंदर लाने का प्रयास किया था। आपत्ति पर उसके साथ मारपीट की थी। इस मामले में मामला कोतवाली थाने पर दर्ज हुआ था।३० नवंबर को मतदान के दो दिन बाद कांग्रेस ने भाजपा प्रत्याशी के पुत्र भानुप्रताप व भतीजे महेंद्र प्रतापसिंह के खिलाफ मशीन लूटने का झुठा आरोप लगाया है। वहां पीठासीन अधिकारी व चुनाव ड्युटी में लगे किसी भी कर्मचारी ने ऐसी शिकायत नहीं की। कांग्रेस व अन्य किसी भी प्रत्याशी के पोलिंग एजेंट ने ऐसी शिकायत मतदान के दिन की थी। दो दिन बाद मनगढ़त आरोप कांग्रेस लगा रही है। किसी भी प्रकार के आंदोलन, चक्काजाम की धमकी सिसौदिया द्वारा नहीं दी गई थी। थाने पर चर्चाकी थी। जबकि कांग्रेस के २००-३०० लोग पोलिंग पर एकत्रित हुए थे।कांग्रेस आरोप लगाकर छवि खराब करने का काम कर रही है।उन्होंने सीसीटीवी कैमरे व वेब कैमरों की रिकार्डिंग से मतदान केंद्र की जांच करवाने की मांग की हैऔर दोषियों पर कार्रवाईकी मांग की है। साथ ही कांग्रेस प्रत्याशी के भतीजे सोमिल नाहटा जो चुनाव अभिकर्ताहै। उनके द्वारा अधिकार बताते हुए मतदान केंद्र के अंदर गया और मतदान का समय पूरा होने के बाद गेट लग गया था। इसके बाद दो महिला जो मतदान करने आईथी। वह और प्रत्याशी का भाईसुरेंद्र नाहटा , युसुफ खेड़ीवाला, डॉ. शाहिद कुरैशी, तलत कुरैशी, शाकीरा खेड़ीवाला व अन्य र्काकर्ताकार्यकर्ताकेंद्र पर तैनात कर्मियों महिला अधिकारी व पुलिस को धमकी दी।ऐसे वीडियो व सीडी भी है। इनकी भी जांच कर कार्रवाई की मांग की है। इस दौरान नरेश चंदवानी, महेंद्रप्रतापङ्क्षसह, भानुप्रतापसिंह सहित अन्य भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्तामौजूद थे।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो