scriptकुछ सावधानियां एवं समय पर एआरटी उपचार से रह सकते है जीवन भर स्वस्थ | Patrika News | Patrika News

कुछ सावधानियां एवं समय पर एआरटी उपचार से रह सकते है जीवन भर स्वस्थ

locationमंदसौरPublished: Dec 02, 2018 04:45:23 pm

Submitted by:

harinath dwivedi

कुछ सावधानियां एवं समय पर एआरटी उपचार से रह सकते है जीवन भर स्वस्थ

patrika

कुछ सावधानियां एवं समय पर एआरटी उपचार से रह सकते है जीवन भर स्वस्थ

मंदसौर । विश्व एड्स दिवस के अवसर पर निर्धारित थीम ‘अपनी एचआईवी स्थिति को जाने’ को मानकर गांधी चौराहे पर जिला एड्स नियंत्रण समिति के माध्यम से प्रदर्शनी लगाई गई एवं रैली निकाली गई। रैली गांधी चौराहे से दया मंदिर रोड होकर शहर के प्रमुख मार्गो से जिला प्रषिक्षण केन्द्र आईपीपी-6 में संपन्न हुई। रैली को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. महेश मालवीय ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर डॉ. मालवीय ने बताया कि थीम अनुसार हमे अपनी एचआईवी की स्थिति जानना चाहिए। सरकार का उद्देश्य है कि अधिक से अधिक संख्या मे लोग स्वेच्छा से अपनी एचआईवी की स्थिति जाने, जिससे समय पर संक्रमित व्यक्ति का पता लग सके और उसे उपयुक्त उपचार के माध्यम से लंबा एवं स्वस्थ जीवन दिया जा सके। इसके साथ ही अवगत कराया कि जिले मे एचआईवी परीक्षण के लिए 5 आईसीटीसी एवं 25 एफआईसीटीसी कार्यरत है। नोडल अधिकारी डॉ. निशांत शर्मा ने बतलाया कि हम सभी को एचआईवी/ एड्स की जानकारी होना चाहिए, इससे एचआईवी से बचा जा सकता है। डॉ. कमलेश कुमावत सीनियर मेडिकल ऑफिसर ने बतलाया कि एचआईवी संक्रमित व्यक्ति कुछ सावधानियां एवं समय पर एआरटी उपचार लेता है तो अपनी जीवन अवधि स्वस्थ रहते हुए बनाए रख सकता है। मेरा अनुभव है कि एआरटी केन्द्र मे पिछले 13 वर्षो से व्यक्ति दवा लेने आ रहा है एवं स्वस्थ है।
पोस्टर प्रतियोगिता, रैली एवं प्रदर्शनी का हुआ आयोजन
प्रदर्शनी मे पोस्टर, बैनर, पैम्पलेट्स एवं लाउड स्पीकर के माध्यम से आमजन को जागृति के लिए जानकारी दी जा रही थी। प्रदर्शनी में ही हस्ताक्षर भी कराए गए। प्रदर्शनी एवं रैली के अलावा रेड रिबन क्लब के माध्यम से एमआईटी विश्वविद्यालय एवं उद्यानिकी महाविद्यालय में पोस्टर प्रतियोगिता एवं एक्जीबिशन के माध्यम से छात्र एवं छात्राओ को एचआईवी/ एड्स से संबंधित जानकारी दी गई। इसके साथ ही तकनीकी सत्र का दोनो रेड रिबन क्लब द्वारा आयोजन हुआ, इसमें डॉ. कमलेश कुमावत एसएमओ एवं राजेश रजक डीआईएस के द्वारा एचआईवी/ एड्स पर युवाओ को विस्तार से जानकारी दी एवं उनके द्वारा पूछे गए प्रश्नो का संतोषजनक जवाब दिया। रैली में शासकीय नर्सिग कॉलेज, श्रीजी नर्सिग कॉलेज, मिरेकल नर्सिग कॉलेज एवं शहरी आशा कार्यकर्ताओ व छात्र एवं छात्राओ के साथ संबंधित कॉलेज के शिक्षकगण उपस्थित थे। इस अवसर पर डॉ. अशोक पंवार, डॉ. अनिल नकुम, डॉ. एमएल कश्यप, राजेश रजक, विपिन गुप्ता, अजय चौरसिया, विपिन सक्सेना, दीप्ति साहू, देवीदानसिंह चौहान, मनीष शर्मा उपस्थित थे।

ट्रेंडिंग वीडियो