scriptकिसी ने राशि खर्च करने में बरती कंजूसी तो किसी ने काम में कम दिखाई रूचि | Patrika News | Patrika News
मंदसौर

किसी ने राशि खर्च करने में बरती कंजूसी तो किसी ने काम में कम दिखाई रूचि

किसी ने राशि खर्च करने में बरती कंजूसी तो किसी ने काम में कम दिखाई रूचि

मंदसौरDec 07, 2018 / 07:41 pm

harinath dwivedi

patrika

किसी ने राशि खर्च करने में बरती कंजूसी तो किसी ने काम में कम दिखाई रूचि

मंदसौर । पंचायत के जिम्मेदार ही अपने कार्यों में लापरवाही बरत रहे है। कोई पंचपरमेश्वर योजना के अंतर्गत आने वाली राशि को खर्च करने में उदासीनता बरत रहा हैतो कोई जिम्मेदार मनेरगा में भुगतान को लेकर तो कोई प्रधानमंत्री आवास को लेकर। ऐसे करीब ९ ग्राम पंचायतों के जीआरएस और सचिवों के सात दिन से लेकर १५ दिन का वेतन जिला पंचायत सीईओ आदित्य ङ्क्षसह ने काटने के निर्देश दिए है। और ३१ दिसबंर तक कार्य में प्रगति को लेकर सख्त हिदायत भी दी है।
गुरुवार को जिला पंचायत के सभागृह में जनपद पंचायत सीतामऊ, जनपद पंचायत मंदसौर और जनपद पंचायत मल्हारगढ़ के अधिकारियों की बैठक बुलाई गई थी। इस बैठक में पंच परमेश्वर योजना के तहत आने वाली राशि, प्रधानमंत्री आवास मेंं प्रगति और मनरेगा के तहत होने वाले कार्यों में भुगतान की स्थिति की समीक्षा जिला पंचायत सीईओ आदित्य सिंह ने की।
9 ग्राम पंचायतों के जिम्मेदारों को नोटिस
जिला पंचायत से मिली से मिली जानकारी के अनुसार पंच परमेश्वर योजना के तहत आने वाली राशि, प्रधानमंत्री आवास मेंं प्रगति और मनरेगा के तहत होने वाले कार्य को लेकर की गई समीक्षा में झालरा ग्राम पंचायत, बोलिया ग्राम पंचायत, मुआला ग्राम पंचायत, करंडिया ग्राम पंचायत, चिकला ग्राम पंचायत, अजयपुर ग्राम पंचायत और राजाखेड़ी ग्राम पंचायत के जिम्मेदारों के सात से लेकर १५ दिन के वेतन काटने के निर्देश दिए है। इनमें नौ ग्राम पंचायतों में जीआरएस एवं सचिव है।
लापरवाही बरतने वालों पर होगी कार्रवाई
जिला पंचायत सीईओ आदित्य ङ्क्षसह ने कहा कि समीक्षा के दौरान नौ ग्राम पंचायत मेें कार्य में लापरवाही बरतने वालों नौ जिम्मेदारों पर वेतन काटने की कार्रवाई की गईहै। इसके बाद सभी स्कूलों का निरीक्षण भी किया जाएगा। जहां कमियां नजर आएगी, उन कमियों को दूर करने का हरसंभव प्रयास किया जाएगाऔर कार्य में लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाईकी जाएगी।

Hindi News / Mandsaur / किसी ने राशि खर्च करने में बरती कंजूसी तो किसी ने काम में कम दिखाई रूचि

ट्रेंडिंग वीडियो