मंदसौर

ऑफिस में पूरे समय रहे अधिकारी, काम में ना हो लेटलतीफी

ऑफिस में पूरे समय रहे अधिकारी, काम में ना हो लेटलतीफी

मंदसौरDec 26, 2018 / 07:39 pm

harinath dwivedi

ऑफिस में पूरे समय रहे अधिकारी, काम में ना हो लेटलतीफी

मंदसौर । कलेक्टर धनराजू एस ने बुधवार को पहली साप्ताहिक अंतर विभागीय समीक्षा बैठक ली।शुरुआत में सभी अधिकारियों से औपचारिक रुप से कलेक्टर ने परिचय किया। इसमें विशेष रुप से कलेक्टर ने सभी से नाम के साथ विभाग उनका पद और इस पद पर कब से पदस्थ है। यह भी पूछा। साथ ही जिले में किए गए बेहतर कार्यों के बारे में हर विभाग से जानकारी ली।इस दौरान सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी अधिकारी ऑफिस की समय सीमा का विशेष तौर पर ध्यान रखें। साथ ही शासकीय कार्य समय सीमा में पूर्ण होना चाहिए। काम के कारण ऑफिस में नदारद नहीं रहे।ऑफिस भी पूरे समय रहे और काम में लेटलतीफी नहीं करें।बैठक में जिला पंचायत सीईओ आदित्यसिंह, अपर कलेक्टर, सभी विभागों के जिलाधिकारी सहित तहसीलदार, नायब तहसीलदार एवं कर्मचारी उपस्थित थे।
किसी को बात पहुंचानी है तो करें एसएमएस
बैठक के दौरान उन्होंने कहा कि सभी जिलाधिकारी काम पर विशेष तौर पर ध्यान दें। कार्य एवं क्षेत्र की दूरी को ध्यान में रखते हुऐ कम से कम बैठके आयोजित की जाएगी। जिले के अलग-अलग क्षेत्रों में दौरे के लिए अधिकारी अपना एक शेड्यूल बना ले। शेड्यूल के अनुसार या तो दोपहर के पूर्व या दोपहर के बाद दौरा प्रोग्राम बनाएं। जिससे एक समय ऑफिस में बैठ सकें। जिससे ऑफिस का कार्य भी सतत् रूप से जारी रह सके। साथ ही किसी को भी कोई बात उन तक पहुंचाना है तो इसके लिए उन्होंने फोन करने से परहेज करते हुए एसएमएस के माध्यम से कहने के निर्देश दिए।

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.