scriptसेल्फ असेसमेंट में एक माह पहले फेल अब दिए 70 फीसदी से अधिक नंबर | Patrika News | Patrika News

सेल्फ असेसमेंट में एक माह पहले फेल अब दिए 70 फीसदी से अधिक नंबर

locationमंदसौरPublished: Dec 30, 2018 04:11:34 pm

Submitted by:

harinath dwivedi

सेल्फ असेसमेंट में एक माह पहले फेल अब दिए 70 फीसदी से अधिक नंबर

patrika

सेल्फ असेसमेंट में एक माह पहले फेल अब दिए 70 फीसदी से अधिक नंबर

मंदसौर । जिले के प्राथमिक और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों का एक माह बाद फिर से संस्था प्रमुखों द्वारा सेल्फ असेसमेंट किया गया। इसमें १० प्राथमिक और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों ने स्वयं को मानकों पर खरा उतरते हुए ७० फीसदी से अधिक अंक दिए गए है। एक माह पहले केवल एक ही प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र था जिसे ७० फीसदी से अधिक मिले है। सेल्फ असिसमेंट सही है या गलत इसको जानने के लिए जिला की एक टीम शनिवार से इन 10 स्वास्थ्य केंद्रों का निरीक्षण कर रही है। जो जल्द ही अपनी रिपोर्ट सीएमएचओ डॉ महेश मालवीय को सौंपगी।
इन स्वास्थ्य केंद्रों को स्वयं को बताया सर्वश्रेष्ठ
सीएमएचओ कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नारायणगढ़ को ८६.३, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शामगढ़ को ७९.२७, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र धुंधडक़ा ८०.५, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र निंबोद ७३.२, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र डिगांव माली ७३.२९, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र झार्डा ८४.५, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नाहरगढ़ ९८.२, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र संधारा ७६.२, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गांधीसागर-३ ७१.२५ प्रतिशत सेल्फ असेसमेंट में दिए है।
80 फीसदी से अधिक अंक पर दो लाख का पुरुस्कार
सीएमएचओ कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार कायाकल्प योजना के तहत यदि किसी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को ७० फीसदी से अधिक अंक मिलते है तो उसको दो लाख रूपए का पुरुस्कार दिया जाता है। पिछले दो सालों से नाहरगढ़ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ही मानकों पर खरा उतर कर ७० फीसदी से अधिक अंक लाया है। इस बार स्वास्थ्य अधिकारी पांच प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों के पास होने की बात कह रहे है।
टीमों ने किया निरीक्षण, अब सौंपेगे रिपोर्ट
१० प्राथमिक और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों के सेल्फ असेसमेंट के बाद सीएमएचओ द्वारा गठित की गई टीमों ने शनिवार को निरीक्षण किया। सभी स्वास्थ्य अधिकारियों ने सुबह से लेकर शाम तक निरीक्षण किया। अब टीम प्रमुख अपनी रिपोर्ट सोमवार को सीएमएचओ डॉ महेश मालवीय को सौंपेगे। इसके बाद वे इन संस्थाओं को नंबर जारी करेगें।
इनका कहना….
सभी १० संस्थाओं पर टीमों के द्वारा निरीक्षण किया गया। वे सोमवार को रिपोर्ट सोंैपेगे।इसके बाद कितने नंबर इनको दिए उसकी सूची बनाईजाएगी।
डॉ महेश मालवीय, सीएमएचओ।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो