scriptVideo # भावांतर की राशि नहीं मिली तो यहाँ किया प्रदर्शन | Patrika News | Patrika News

Video # भावांतर की राशि नहीं मिली तो यहाँ किया प्रदर्शन

locationमंदसौरPublished: Jan 15, 2019 05:31:45 pm

Submitted by:

Jagdish Vasuniya

भावांतर की राशि नहीं मिली तो यहाँ किया प्रदर्शन

patrika

Video # भावांतर की राशि नहीं मिली तो यहाँ किया प्रदर्शन

मंदसौर । पूर्व की सरकार द्वारा लागू भावांतर योजना में लहसुन पर दी जाने वाली राशि कई किसानों को अब भी नहीं मिली है। ऐसे में लहसुन की राशि की मांग को लेकर किसान एकजुट होकर मंगलवार को कलेक्टर धनराजू एस के पास पहुंचे और उन्होंने भावांतर में बेची लहसुन पर दी जाने वाली राशि का जल्दी भुगतान करवाने की मांग की।शामगढ़ तहसील के किसान यहां पहुंचे थे। राशि की मांग को लेकर किसानों ने यहां ज्ञापन सौंपा।इस दौरान अर्जुनसिंह, कालूसिंह,ख् कमलसिंह, प्रतापसिंह, शंकरलाल,रामप्रसाद, कालूराम, संदीप, भगवानसिंह, हरीसिंह सहित बड़ी संख्या में क्षेत्रके किसान यहां मौजूद थे।
राशि के भुगतान की मांग
सौंपे गए ज्ञापन में किसानों ने बताया कि सरकार की योजना अनुसार खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग ने भावांतर के लिए किसान पंजीयन फॉर्म भरेवाए थे। इसमें पंजीयन करवाया था। इसका उपार्जन केंद्र शामगढ़ प्राथमिक कृषि सहकारी संस्था में करवाया थ। और कृषि उपज मंडी में लहसुन इसी योजना में बेची थी। पंजीयन के समय सभी दस्तावेज भी दिए थे। बावजूद लहसुन बेचने के बाद भी अब तक उनके खातों में लहसुन पर मिलने वाली भावांतर की राशि उन्हें नहीं मिली है। राशि का भुगतान नहीं होने के कारण वह बार-बार बैंक से लेकर विभागीय दफ्तरों में चक्कर काट रहे है। और कईमहीनों से परेशान हो रहे है। उन्होंने ज्ञापन में बकाया राशि का जल्द भुगतान करवाने की मांग की।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो