scriptकलेक्टर ने नगर में किया औचक निरीक्षण | Patrika News | Patrika News

कलेक्टर ने नगर में किया औचक निरीक्षण

locationमंदसौरPublished: Feb 13, 2019 07:39:46 pm

Submitted by:

Jagdish Vasuniya

कलेक्टर ने नगर में किया औचक निरीक्षण

patrika

कलेक्टर ने नगर में किया औचक निरीक्षण

मंदसौर । भानपुरा कलेक्टर धनराजु एस ने बुधवार को भानपुरा में पहुंचकर यहां महाराजा यशवंत राव होलकर छत्री संस्थान स्थित पुरातत्व संग्रहालय का निरीक्षण किया। इस दौरान जिला पंचायत सीईओ आदित्य सिंह, तहसीलदार नारायण नांदेडा सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे। छत्री संस्थान परिसर में एडवोकेट सतीशचंद जोशी, पूर्व ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष जगदीशचंद्र चतुर्वेदी ने कलेक्टर से विभिन्न विषयों पर चर्चा की एवं तहसील क्षेत्र की ग्राम पंचायत गोवर्धनपुरा में शौचालय घोटाला एवं नया बस स्टैंड स्थित सार्वजनिक वाचनालय की भूमि से संबंधित विषय पर बातचीत की। कलेक्टर ने महाराजा यशवंत राव होलकर मार्ग स्थित शासकीय उचित मुल्य राशन दुकान पर औचक निरीक्षण किया। यहां से कलेक्टर व अन्य अधिकारीगण बस स्टैंड के समीप स्थित बालक प्राथमिक विद्यालय नंबर 3 एवं कन्या प्राथमिक विद्यालय 2 पहुंचे एवं औचक निरीक्षण किया।

सीतामउ में एसडीएम रोशनी पाटीदार को ज्ञापन सौंपा
खेताखेडा.तीन वर्ष पहले बने तालाब मे डुबी अधिग्रहण जमीन की मुआवजा राशि किसानो को अब तक नही मिली। ऐसे में राशि के लिए भटक रहे किसानों ने राशि की मांग को लेकर सीतामऊ पहुंचकर एसडीएम रोशनी पाटीदार को ज्ञापन सौंपा। राशि का जल्द भुगतान करवाने की मांग की है। तालाब में अधिग्रहित जमीन के मुआवजे की मांग लगातार किसानो करते आ रहे है। पूर्व में भी ऐसे लेकर धरना प्रदर्शन हुआ था। बावजूद समस्या वहीं के वहीं बनी हुई है। गांव बाकली एवं काचरिया के किसानो की है जल संसाधन विभाग द्वारा तीन वर्ष पूर्व तहसील के गांव बाकली एवं काचरिया दोनों गांवो के मध्य मे सिंचाई के लिए तालाब निर्माण कराया था। तालाब को बने हुए तीन वर्ष बीत गए लेकिन कुछ किसानो को मुआवजा राशि नही मिली। मंगलवार को किसान घनश्याम व्यास, मदनलाल सुर्यवंशी ने सीतामउ पहुंच कर एसडीएम को ज्ञापन सौंप कर समस्या से अवगत कराया। और डूब की जमीन का मुआवजा दिलाने की मांग की है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो